Wednesday, January 15, 2025
Begusarai

बेगूसराय की बेटी ताइक्वांडो खिलाडी श्रेया रानी 37th National Games में रजत पदक जीतकर लौटी,हुआ भव्य स्वागत

37th national Games:Patna/Samastipur/begusarai/ गोवा स्थित पोण्डा के मल्टीपर्पस इण्डोर स्टेडियम में 31 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक आयोजित की गई 37th National Games मे बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शर्मा टोला, उलाव निवासी स्व रुबी देवी- राजेश शर्मा की पुत्री श्रेया रानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अण्डर 62 केजी भार में बिहार को ताइक्वांडो खेल में 24  वर्षों के बाद रजत पदक दिलवाया है।

 

 

 

श्रेया रानी का बेगूसराय में आगमन होने पर   बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी, कोच-प्रशिक्षक, खिलाडी व जिलेवासियों ने श्रेया को गुलदस्ता, फूलमाला व मिठाई खिलाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर श्रेया रानी ने कहा कि इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता पिता, कोच, साथी खिलाडी, जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी, प्रशिक्षक देती हूं तथा जिलेवासियों को अपार स्नेह हेतु आभार प्रकट करती हूं। बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के सह सचिव अनिल कुमार तॉती, कल्याण केन्द्र उपाध्यक्ष बागीश आनंद, जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक मो. फुरकान, बच्चों की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष कुमार आदि ने बुके एवं माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

 

 

 

मौके पर श्रेया के पिता राजेश शर्मा व दीदी कनक ने श्रेया की इस सफलता बडे ही भावुक अंदाज में स्वागत किया। प्रशिक्षक श्याम कुमार राज, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी विकेश कुमार, बच्चों की पाठशाला से सोनाली, कुमकुम, ख़ुशी, पायल, ख़ुशी कुमारी, राधा आदि ने श्रेया का स्वागत किया। वहीं जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, उप महासचिव साइमन मूर्म, कल्याण केन्द्र सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!