Wednesday, January 22, 2025
Vaishali

Bank Holiday in December:अगले महीने 18 दिन Bank Holiday,हड़ताल का दिखेगा असर

Bank Holiday in December 2023: patna;साल 2023 का आखिरी महीना शुरू होने वाला है. अगर आपको बैंक संबंधी कोई भी काम है तो आपको अभी निपटा लेना चाहिए. साथ ही आपको दिसंबर की Bank Holiday की लिस्‍ट देख लेनी चाहिए, क्‍योंकि अगले महीने में बैंक 18 दिनों के लिए बंद (Bank Closed) रहने वाले हैं. बैंकों की सप्‍ताहिक छुट्टियों से लेकर क्रिसमस की छुट्टियां (Christmas Holiday) रहने वाली हैं. RBI ने दिसंबर का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक त्‍योहारों पर 11 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं. वहीं सात दिन रविवार और शनिवार को काम-काज ठप रहेगा. 

 

इतने दिन बैंकों हड़ताल

इन छुट्टियों के साथ ही बैंक हड़ताल (Bank Strike) का हड़ताल भी होने वाला है. आल इंडिया बैंक एम्‍प्‍लॉई एसोसिएशन (AIBEA) ने पूरे देश में 6 दिनों के लिए हड़ताल करने को कहा है. विभिन्‍न बैंकों का यह हड़ताल अलग-अलग डेट पर किया जाएगा. चार दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक (PNB), पंजाब और सिंध बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हड़ताल पर जाएंगे.

 

5 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) और बैंक ऑफ इंडिया, छह दिसंबर को केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) का हड़ताल रहने वाला है. इंडियन बैंक, यूको बैंक (UCO Bank) सात को और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र 8 दिसंबर को काम-काज ठप करेंगे. वहीं 11 दिसंबर को सभी प्राइवेट बैंकों की हड़ताल रहेगी.

 

 

RBI कैलेंडर के मुताबिक बैंकों का अवकाश

 

छह दिन हड़ताल के अलावा RBI ने भी बैंकों के अवकाश का ऐलान किया है. यह छुट्टियां अलग-अलग राज्‍यों में पड़ने वाली हैं.

 

1 दिसंबर को अरुणांचल प्रदेश और नागालैंड में राज्‍य स्‍थापना दिवस के दिन बैंक हॉलिडे

3 दिसंबर को रविवार के कारण देश के सभी बैंक रहेंगे बंद

4 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे

9 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार के कारण बैंक हॉलिडे

10 दिसंबर को रविवार के कारण अवकाश

12 दिसंबर को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंकों की छुट्टी

13 और 14 दिसंबर को लोसुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंकों की रहेगी छुट्टी

17 दिसंबर को रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे

18 दिसंबर को यू सोसो थाम की पुण्य तिथि के कारण मेघालय में बैंक अवकाश

19 दिसंबर को मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी

23 दिसंबर को चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

24 दिसंबर को रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी

25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण अवकाश

26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे

27 दिसंबर को नागालैंड में क्रिसमस के कारण अवकाश

30 दिसंबर को मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे

31 दिसंबर को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!