Wednesday, January 15, 2025
Patna

बहू ने BPSC क्वालिफाइड कर शिक्षिका बनी:पति है सीआरपीएफ में कमांडेट

Patna.हाजीपुर के बिदुपुर प्रखंड के कथौलिया पंचायत की बहू डॉक्टर अनुप्रिया ने बीपीएससी आयोजित परीक्षा को क्वालिफाइड कर उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ग 11 ओर 12वीं में शिक्षिका के पद पर नियुक्त की गई है। इसको लेकर परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है। अनुप्रिया फिलहाल बी.पी. मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज मधेपुरा में बतौर प्रोफेसर है।

 

 

डॉक्टर अनुप्रिया कथौलिया गांव निवासी रघुनाथ राय की बहू है। उनके पति चन्दन कुमार राय जो की वर्तमान में सीआरपीएफ कमांडेट हैं। अनुप्रिया ने 10वीं की पढ़ाई भागलपुर स्थित माउंट ए.सी.सी कर बीए पटना ऑनर्स यूनिवर्सिटी कॉलेज से थी। जबकि बीएड और एमए पटना ऑनर्स कॉलेज से कर मधेपुरा विश्व विद्यालय बीएन मंडल से पीएचडी की थी। डॉक्टर अनुप्रिया ने पहले प्रयास में ही बीपीएससी परीक्षा क्वालिफाइड कर ली है।

 

डॉक्टर अनुप्रिया की दो साल की एक बेटी भी है। उन्होंने बताया कि एक महिला के लिए वास्तव में यह परीक्षा बड़े ही कठिन होता है। वह बचपन से शुरुआती पढ़ाई भागलपुर से की। पढ़ाई पूरी करने के लिए अपने आप को वह कमरे में कैद कर ली थी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करने में माता-पिता, सास-ससुर, पति ने पूरी प्रिफेंस दी। इसको लेकर पहले अपने सास सुशीला देवी और ससुर रघुनाथ राय को बधाई दूंगी। अनुप्रिया ने बताया कि मेरे माता-पिता हो या सास-ससुर मेरी पढ़ाई को लेकर कभी भी भेदभाव नहीं की। बेटा-बेटी या बहू को एक समान प्रिफेंस दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!