Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

“ट्रेन से गिरने से ANM की मौत:आम्रपाली एक्सप्रेस से उतरने के दौरान स्टेशन पर हुआ हादसा

Samastipur News:Samastipur- मुजफ्फरपुर रेल खंड के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक एएनएम की मौत रविवार को हो गई। एएनएम कटिहार सदर अस्पताल में पदस्थापित थी। वह दिवाली की छुट्टी पर घर वापस पूसा लौट रही थी। मृतक एएनएम की पहचान करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के जगतसिंहपुर पूनास वार्ड 2 मोहल्ला के संजीत कुमार की पत्नी गुंजन कुमारी 28 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर रेल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

घटना की सूचना पर दीपावली की तैयारी कर रहे परिवार के लोगों के बीच कोहरा मच गया।मृतक के परिजनों ने बताया कि गुंजन कटिहार सदर अस्पताल में प्रतिस्थापित थी। दीपावली को लेकर वह छुट्टी में आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से समस्तीपुर आ रही थी। वह पूसा स्टेशन पर उतरने वाली थी। ट्रेन से उतरते उतरते ट्रेन पुनः ट्रेन खुल गई । इस दौरान उतरते में वह अपना संतुलन खो बैठी और रेलवे ट्रैक के नीचे आ गई ।

रेल थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसलने से एएनएम रेलवे ट्रैक के नीचे आ गई। जिससे कट कर उसकी मौत हो गई । सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया

Kunal Gupta
error: Content is protected !!