Wednesday, December 25, 2024
Patna

अग्निवीर सेना भर्ती;750 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा,अभ्यर्थियों को निर्देशों के बारे में अच्छे से जानकारी लेने की सलाह कर्नल ने दी 

अग्निवीर सेना भर्ती ।पटना।सेना भर्ती कार्यालय दानापुर की ओर से आयोजित अग्निवीर रैली के चौथे दिन रविवार को बिहार राज्य के दो जिले सारण और गोपालगंज के लगभग 750 युवाओं ने जीडी क्षेणी के दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया। यह दक्षता परीक्षा दानापुर कैंट स्थित न्यू केएल पी रिक्रूटमेंट रैली मैदान दानापुर में की गई।

 

 

सेना बहाली की दौड़ सुबह के पांच बजे से शुरू हुई। इस दौरान सारण और सीमावर्ती जिला गोपालगंज के नौजवान सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होकर देश सेवा के लिए काफी उत्साहित दिखे और इन युवाओं ने फिजिकल टेस्ट की सम्पूर्ण प्रकिया में अपनी अद्धभुत शरीरिक क्षमताओं का परिचय दिया। रविवार की सुबह लगभग तीन बजे के करीब भर्ती रैली का आगाज हुआ।

 

सुविधाएं भी दी गई

 

रैली स्थल पर नगर निगम दानापुर एवं जिला प्रशासन पटना की तरफ से सेना बहाली में आने वाले युवाओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। इसमें पीने का पानी, उचित दरों पर खान- पान उसके साथ ही जगह – जगह शौचालयों की व्यवस्था आने उम्मीदवारों के लिए की गई थी। रैली स्थल के एग्जिट गेट के पास जिला प्रशासन की तरफ से एक अनूठी पहल के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए पांच बसें तैनाती की गई है।

 

अभ्यर्थियों के लिए फ्री सेवा

 

एग्जिट गेट से सगुना मोड़ तक अभ्यर्थियों के लिए फ्री सेवा प्रदान कर रही हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि जिला प्रशासन के इस प्रयास से उन्हें रैली स्थल से आवागमन में बहुत सुविधा हो रही है। भर्ती कार्यालय दानापुर के भर्ती निदेशक कर्नल करन मेहता ने आने वाले दिनों में सेना बहाली में शामिल होने वाले तमाम अभ्यर्थियों को कहा कि वे रैली स्थल पर आने से पहले एडमिट कार्ड , रैली नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथा निर्धारित दिनांक को ही रैली स्थल पर रिपोर्ट करे।

 

रैली स्थल पर साथ लेकर आएं दस्तावेज

 

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने सभी जरूरी दस्तावेज रैली स्थल पर साथ लेकर आएं जैसे कि योग्यता अनुसार दसवीं / बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट, बोर्ड प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, सरपंच एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शरीरिकदक्षता परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े ।

 

उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच हेतु अभ्यर्थियों को निर्धारित दिनांक एवं समय पर रैली स्थल पर रिपोर्ट करना अत्यंत जरूरी है। बता दें कि सोमवार दिनांक 27 नवम्बर 23 को अग्निवीर (जी डी) की शरीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बिहार के दो ज़िलों पटना एवं सीवान के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!