Wednesday, January 15, 2025
Begusarai

रफ्तार का कहर;ट्रक ने बीच सड़क पर युवक को कुचला:मौके पर ही दम तोड़ा

बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। तेज रफ्तार ट्रक ने एक किसान को कुचल दिया। इससे किसान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, इस मौत की खबर लगते ही गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया।

 

 

घटना मंझौल थाना क्षेत्र के चौड़ी गाछी गढ़पुरा पथ की है। मृतक किसान की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल 3 के रहने वाले विनोद प्रसाद सिंह का पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है।

 

परिजनों ने बताया कि विकास कुमार अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मजदूर को कहने के लिए गया था कि मंगलवार को खेत में काम है। परिजनों बताया कि मजदूर को कहकर अपने घर लौट रहा था।

 

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

 

इस रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उसके मोटरसाइकिल में सामने से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे विकास कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना मंझौल थाना पुलिस को दी।

 

वहीं, इस सूचना के बाद मौके पर मंझौल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक विकास कुमार किसान थे। और खेती-बड़ी करके पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!