Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;पिकअप ने चार बर्षीय बच्चे को मारा टक्कर,हुई दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया- सरायरंजन मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार को घर के बाहर खडे चार वर्षीय बच्चे को अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी.जिससे बच्चे की मृत्यु घटना स्थल पर ही ही हो गई.बच्चे की पहचान बसढ़िया वार्ड 6 के प्रभात कुमार के चार वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप मे हुईं.वही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप को पकड़ते हुए बसढ़िया चौक एन एच 28 को जामकर मुआवजे की मांग कर रहे थे।(दलसिंहसराय का ताज़ा खबर )

 

 

 

घटना के संबंध में मृतक के पिता प्रभात कुमार ने बताया की मेरा बेटा अपने घर के बाहर खड़ा था.तभी बसढ़िया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहें पिकअप ने उसे जोरदार धक्का मार दिया.जिससे मेरा बेटा दूर जा गिरा एंव मौके पर ही मेरे बच्चे की मौत हो गई.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 28 और बसढ़िया सरायरंजन जाने वालीं मुख्य मार्ग को बसढ़िया चौक के पास जाम कर मुआवजे और चालक को सजा देने की माँग करने लगे।(Dalsinghsarai News)

 

 

 

घटना की सूचना पर दलसिंहसराय थाना पुलिस बल के साथ एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा, मुखिया हेमंत सहनी आदि घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाने में जुट गए.घंटो मशक्क के बाद जाम समाप्त हुआ।

 

 

 

 

इस दौरान घंटो यातायात बाधित रही.वही मृतक के परिजनों ने पुलिस को आवेदन देते हुए बच्चे के शव को अंतिम संस्कार में ले गए.घटना के बाद स्वजन सहित पूरे गांव में मातम पसर गया.परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!