Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:कंटेनर से 5 लाख से ऊपर की 180 कार्टन शराब बरामद,चालक गिरफ्तार

दलसिंहसराय थाना के एन एच 28 पर कंटेनर मे छिपा कर लें जा रहें करीब 8 लाख की 180 कार्टून शराब पुलिस ने बरामद किया है। 

 

 

 

 

छठ के जश्न के लिए लाई गई शराब की बड़ी खेप को दलसिंहसराय थाना व् उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा है। जम्बो कंटेनर में लाई जा रही शराब की कीमत 8 लाख से ऊपर हो सकती है। बरौनी मुज़फ़्फ़रपुर एनएच पर स्थानीय थाना की टीम ने जम्बो कंटेनर को रोका। कंटेनर में शराब के कार्टन भरे थे। थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना लाया।

 

 

 

शराब की गिनती शुरू हुई तो बंद कंटेनर से 180कार्टन शराब निकली। थाने में शराब की गिनती करते दूर-दूर तक शराब के कार्टन की दीवार खड़ी हो गई। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया की जब्त शराब की कीमत 8 लाख से ज्यादा है। इस संबंध मे प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह से बताया की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थीं टीम बनाकर एन एच पर गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो तहखाने मे शराब मिला। चालक को गिरफ्तार किया गया उससे पूछ ताछ की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!