Sunday, December 29, 2024
PatnaSamastipur

“बिहार समेत 14 राज्यों के 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र,तेजस्वी बोले-हम नौकरी बांटेंगे,वो रेड करवाएंगे

Patna News:teacher bharti;bihar में 1 लाख 20 हजार 336 नवनियुक्त शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर दिया गया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों 25 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र सौंपा। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि नियोजित शिक्षक भी परमानेंट होंगे। इसे लेकर सिर्फ एक मामूली परीक्षा ली जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के युवाओं को भी दूसरे राज्यों में नौकरी मिलती है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में सिर्फ 12% दूसरे प्रदेशों के युवाओं को नौकरी मिली है। जो आलोचना कर रहे हैं, वह जान ले कि बिहार कहीं बाहर नहीं है..देश पूरा एक है। उन्होंने कहा कि 88% बिहार के शिक्षक हैं। अन्य राज्यों के युवाओं को नौकरी देने से बिहार के युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है।

बिहार समेत 14 राज्यों के युवा भी टीचर बने

शिक्षक भर्ती परीक्षा में 68 हजार नियोजित शिक्षक शामिल हुए, जिसमें 28 हजार 815 पास हुए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, बंगाल, यूपी समेत 14 राज्यों के युवा टीचर बने हैं। यह खुशी की बात है। ओमान और कतर में नौकारी कर रहे लोग भी यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि रेल, बैंक, सेना, अर्ध सैनिक बल में थे, वह भी यहां नौकरी करेंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे। इसको लेकर हमारी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 50 हजार हेड मास्टर और 51 हजार पुलिस अधिकारी भी जल्द बहाल किए जाएंगे। अगले डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरी देने की तैयारी है। सरकार तेजी से कम कर रही है।

सीएम ने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में 70 हजार पद खाली रह गए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को निर्देश दिया कि दो महीने के अंदर बचे पदों पर नियुक्ति कीजिए। केके पाठक को खड़ा कराकर आश्वासन मांगा, जिसपर उन्होंने सहमति दी।

नौकरी देने का सिलसिला नहीं थमेगा: डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश के इतिहास में पहली बार, जहां एक राज्य ने एक साथ 1.20 लाख नियुक्ति पत्र दिया है। यह सिलसिला थमेगा नहीं और अन्य विभागों में भी नौकरियां भरी जाएगी। 10 लाख सरकारी नौकरी दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। 48 फीसदी हमारी बहनें शिक्षक बनी है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जो बेरोजगार हैं, उन्हें कहना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अभी ढेरों रोजगार दिए जाएंगे। सीएम नीतीश कुमार के लिए सभी शिक्षकों से कहा खड़े होकर तालियां बजाकर स्वागत कीजिए।

उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य मुद्दा बेरोजगारों को रोजगार देना और नौकरी के साथ-साथ सामाजिक न्याय दिलाना। जो धर्म के नाम पर वोट देंगे, उन्हें बुलडोजर मिलेगा। गुजरात में कुछ भी होता है तो वहां की मीडिया को सिर्फ सरकार की अच्छाइयां ही दिखानी पड़ती है। यहां हम अच्छा करते हैं तो उसकी आलोचना भी होती है और उसे स्वीकार भी करते हैं।

वो लोग छापे पड़वाते रहेंगे

डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी को तकलीफ तो होगी ही। हम लोग नियुक्ति पत्र बांटेंगे और वो लोग ईडी और आईटी की रेड करवाएंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि बीजेपी 17 साल बिहार की सत्ता में रही तो उसने प्रदेश के लिए क्या किया। जबकि केंद्र में भी उनकी सरकार है। डबल इंजन की सरकार ने क्या काम किए।

जानिए नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों ने क्या कहा-

यूपी के गोरखपुर से आई प्रिया सिंह ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है। पिछले 5 साल से तैयारी कर रही थी, पर यूपी में कोई वेकैंसी नहीं आई। हमें बिहार में मौका मिला…बिहार आकर हमें बहुत खुशी मिल रही है। यहां के सीएम और लोग भी काफी अच्छे हैं। उन्होंने हमें मौका दिया इसके लिए सीएम सर का बहुत-बहुत धन्यवाद। यूपी की ही रहने वाली उपासना ने कहा बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। ढ़ाई साल से तैयारी कर रही थी, पर वहां कोई वेकैंसी नहीं थी। बिहार सरकार ने मौका दिया इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

वहीं, मुजफ्फरपुर से आई अभ्यर्थी ने कहा कि मैं तो चार साल से तैयारी कर रही थी, बहुत खुशी हो रही है। बिहार से ही प्राची ने कहा 2 -3 साल से तैयारी कर रही थी, आज वो मौका आया है। इसके लिए सरकार का शुक्रिया। वहीं, पटना एक अभ्यर्थी ने कहा कि 3 साल से तैयारी कर रही हूं..इतनी जल्दी नियुक्ति पत्र मिला इसके लिए सीएम नीतीश को थैंक्यू।

कुछ लोगों का कलेजा फट रहा है

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश ने इसी गांधी मैदान से 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी। उसी का एक अंश पूरा किया है। आप नवनियुक्त शिक्षक अपनी मेधा और प्रतिभा साबित करके आए हैं। अब आपको अपनी निष्ठा साबित करनी हैं। उन्होंने कहा कि इधर लाखों नौजवानों की नियुक्ति हो रही है और उधर कई लोगों का कलेजा फट रहा है। कोई कह रहा है..भारी गड़बड़ी हुई है…कोई कह रहा है घोटाला हुआ है। लेकिन आज तक किसी की हिम्मत नहीं हुई कि इसका कोई साक्ष्य दें।

शिक्षा के क्षेत्र में पुराना गौरव हासिल करेगा बिहार

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि भारत के गौरव का सूत्र बिहार से निकलता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में पुराना गौरव हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक धरती रहेगी, जब तक बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार का नाम सबसे ऊपर रहेगा।

गांधी मैदान में तीन बड़े पंडाल बनाए गए

कार्यक्रम के लिए गांधी मैदान में तीन बड़े पंडाल बनाए गए हैं। मुख्य मंच भी काफी भव्य बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मैदान के अंदर और बाहर 80 मजिस्ट्रेट, 100 पुलिस अधिकारी के साथ 600 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है।

14 राज्यों के लोग बने बिहार में शिक्षक

बीपीएससी की ओर से 1 लाख 20 हजार 336 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। जिसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 57854 हैं, जो 48% है। साथ ही 88% अभ्यर्थी बिहार के हैं, जबकि 12% यानी 14 हजार अभ्यर्थी विभिन्न प्रदेशों के हैं।

बिहार के अलावा इसमें कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के अभ्यर्थी हैं।सोर्स्:दैनिक भास्कर ।

error: Content is protected !!