Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में भोजपुरी गाने पर युवक ने लहराया रिवाल्वर, पुलिस जांच में जुटी

समस्तीपुर में हथियार के साथ भोजपुरी गीत पर डांस का वीडियो वायरल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के हलई ओपी क्षेत्र के दरबा गांव का बताया जा रहा है। जहां गांव में पिछले दिनों आयोजित ऑकेस्ट्रा के दौरान एक युवक डांसर के साथ भोजपुरी गीत पर हाथ में रिवाल्वर लेकर ठुमका लगा रहा है।

 

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हलई ओपी प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने वायरल वीडियो के बारे में बताया कि उन्हें भी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी।

 

वायरल वीडियो एक सप्ताह पूर्व का बताया गया है। लोगों का कहना है कि दरबा गांव के कुंदन कुमार राय नामक युवक ने एक सप्ताह पूर्व गांव में अपने घर के दरवाजे पर ऑकेस्ट्रा का आयोजन किया था। इसी कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गीत ‘तोड़ देलही हमर दिल कोई चीज के रहऊ तोहर डिमांड गे’ पर युवक दो डांसर के साथ ठुमका लगा रहा है। इस दौरान वह हाथ में रिवाल्वर लेकर डांस करता हुआ भी दिख रहा है। करीब 28 सेकेंड के वीडियो में युवक डांस करते हुए रिवाल्वर लहराने के बाद कमर में रखता हुआ दिख रहा है।

 

क्या कहती है पुलिस

 

हलई ओपी अध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो मीडिया के माध्यम से उन्हें मिला है। स्थानीय चौकीदार व अन्य श्रोतों से मामले की जांच कराकर दोषी युवक पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

हाल के दिनों में वायरल हुआ वीडियो

 

26 सितंबर को जिले के मोहिउद्ददीननगर थाने के करीमनगर गांव के एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। 28 सितंबर को इसी गांव के एक युवक का हथियार के साथ रील्स वायरल हुआ। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 4 अक्टूबर को जिले के रोसड़ा थाने के एक बाइक सवार युवक का हथियार के साथ रील्स वायरल हुआ। इस मामले में रोसड़ा पुलिस जांच कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!