Wednesday, January 22, 2025
Darbhanga

आप समाज के मुख्य अंग हैं, कड़ी मेहनत से अच्छे डॉक्टर बनें : मुसर्रत

दरभंगा | मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार को एमडीएस ओरिएंटेशन वर्ग का उद्घाटन कॉलेज की उप निदेशक मुसर्रत शौकत व प्रिंसिपल डॉ ए सुधीर, डॉ पूजा साहा और डॉ तौसिफ फजल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

 

एमडीएस के नए छात्र एवं छात्राओं को वर्ग प्रारंभ के लिए उन्हें सम्मानित किया गया एवं एक दूसरे का परिचय कराया गया। कॉलेज की उपनिदेशक मुसर्रत शौकत ने वर्ग प्रारंभ हो रहा है। प्राचार्य डॉ. ए सुधीर ने कहा कि आप कठिन मेहतन करें ताकि एमडीएस में बेहतर सफलता मिले। आप लोग विभिन्न कॉलेजोें से बीडीएस करके एमडीएस करने यहां आए हैं। आप लोग पढ़ाई से परिचित हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!