Saturday, January 11, 2025
Begusarai

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:पति  बोला- कुछ दिनों से मायके में रह रही थी

बेगूसराय में पारिवारिक कलह के कारण एक महिला ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। घटना लाखों थाना क्षेत्र के मस्ती फ़तेहपुर की है। मृत महिला की पहचान जमुई जिले के रहने वाले बबलू कुमार की पत्नी अंजना देवी के रूप में हुई है। मृतका के पति बबलू कुमार ने बताया है कि कुछ दिन पहले अंजना देवी अपने मायके आई गई थी।

 

 

आज अचानक पता चला कि मायके में ही अंजना देवी ने घर में ही गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। लेकिन अंजना देवी ने किस कारण से आत्महत्या की है वह भी समझ में नहीं आ रहा है।

 

फिलहाल इस घटना की सूचना लाखों थाना पुलिस को लगी। मौके पर लाखों थाने के पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वही लाखो थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया है कि पारिवारिक कलह के कारण एक महिला ने मायके में ही गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!