पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दी पति की हत्या की सुपारी,मारी 3 गोलियां फिर भी बच गया शख्स,ऐसे पकड़ाया आरोपी
Patna:24 अक्टूबर को बिहार के जमुई में भाड़े को लेकर हुए विवाद में ई-रिक्शा चालक को तीन गोलियां मारी गई थीं. पहले उसे इलाज के लिए जमुई के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर, गंभीर हालत के चलते उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. यहां पर उसका इलाज चल रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई थी. घटना शहर के जाजल मोड़ के पास हुई थी.
दरअसल, सिकंदरा के रहने वाला ई-रिक्शा चालक राजा कुमार को तीन गोलियां मारी गईं थी. सामने आया था कि बदमाशों ने उस पर पीछे से हमला किया था. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया था.
प्रेमी संग मिलकर दी पति की हत्या की सुपारी: एसपी
एसआईटी ने घटना के तीसरे दिन ही मामला के खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. सामने आया ई-रिक्शा चालक की पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कराने की सुपारी दी थी. इसके लिए उसने आरोपियों को एक लाख चालीस हजार की रकम भी दी थी. राजा से शादी से पहले से ही उसकी पत्नी का किसी और से अवैध संबंध चल रहा था. पति राजा उनके इश्क में रोड़ा बन रहा था. इसलिए उसने पति की हत्या की प्लानिंग रची थी.
पीड़ित की पत्नी सहित पांच किए गए गिरफ्तार: एसपी
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर के रहने वाले छोटू ठाकुर उर्फ नामदेव, सोनू कुमार, विष्णु कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में इस्तेमाल में लाई गई यामाहा मोटरसाइकिल, देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और 80 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के मरकट्टा इलाके से अमित कुमार ठाकुर और सिकंदरा इलाके से पीड़ित राजा कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी को भी गिरफ्तार किया है.
पीड़ित की पत्नी के थे अवैध संबंध, प्रेमी संग मिलकर दी पति की सुपारी: एसपी
एसपी ने आगे बताया कि राजा की पत्नी लक्ष्मी का अमित कुमार ठाकुर के साथ शादी से पहले से ही अवैध संबंध चला आ रहा था. राजा से शादी होने के बाद भी अमित लगातार लक्ष्मी से मिलता रहता था. उसका लक्ष्मी के घर भी आना-जाना था. इस बात की भनक तक राजा को नहीं थी.