Sunday, January 12, 2025
Samastipur

जुआ मे जीता 2 लाख,तगादा किया तो कर दिया हत्या, समस्तीपुर में कपड़ा कारोबारी हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले में एक सप्ताह पूर्व हुए कपड़ा कारोबारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया। कारोबारी दीपक की हत्या जुआ में जीते गए दो लाख रुपए का तगादा का करने पर की गई। इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

 

 

जिले के मुसरीघरारी थाने के चकहबीब गांव स्थित बकरी फार्म यह वारदात हुई थी। वहीं, गिरफ्तार बदमाश की पहचान कर्पूरीग्राम थाने के शंभूपट्‌टी गांव के विजय सहनी का पुत्र विशाल कुमार, बाजोपुर के राज कुमार साह का पुत्र मिथिलेश कुमार, पाहेपुर गांव के भिखारी पाल का पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मंझला, बाजोपुर गांव के इंदल महतो का पुत्र देवनाथ कुमार उर्फ केशीया व हरपुर एलोथ गांव के विजय झा के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है।

 

जुआ के दो लाख रुपए को लेकर हुआ विवाद

 

डीएसपी ने बताया कि दीपक कुमार अपने दोस्त मुकेश कुमार साह के साथ जुआ खेलने के लिए दुकान ढूंढने की बात का बहाना बनाकर घर से निकला था। मृतक दीपक कुमार अपने दोस्त के साथ जुआ खेलने के लिये मुसरीघरारी के चकहबीब स्थित सुकेश सिंह के बकरी फॉर्म पर गया। जहां पहले से विरजू सहनी, अखलेश सहनी, बांआ सहनी के साथ 08-10 लड़के उपस्थित थे। सुकेश सिंह बकरी फॉर्म के आड़ में जुआ खेलने का काम करता था।

 

जुआ खेलने में हुआ विवाद, भागने के दौरान मारी गोली

 

मृतक दीपक कुमार एवं विरजू सहनी, अखलेश सहनी, बौआ सहनी पहले भी साथ में जुआ खेलते थे, जिसमें मृतक दीपक कुमार से बिरजू सहनी एवं अखिलेश सहनी ने पूर्व में जुआ में 02 लाख रुपए जीत लिया था। जिसका तगादा मृतक दीपक कुमार से रजू सहनी एवं अखिलेश सहनी करता था। जुआ खेलने के क्रम में इसी विवाद को लेकर मृतक दीपक कुमार एवं बिरजू सहनी में गाली गलौज होने लगी। जिसके बाद विरजू सहनी, अखिलेश सहनी एवं बौआ सहनी अपने दोस्तों के साथ मिलकर मृतक दीपक कुमार एवं मुकेश कुमार के साथ मारपीट की। जिसके बाद दोनों वहां से भागने लगे जिस पर विरजू सहनी एवं अखिलेश सहनी ने दीपक कुमार को गोली मार दी।

 

 

पुलिस ने इस मामल में सात मोबाइल भी बरामद करने में सफलता पाई है। हालांकि हत्या के दौरान प्रयुक्त किया गया पिस्टल नहीं मिला है। जिसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने घटना स्थल से एक पीतलनुमा खोखा भी बरामद किया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष पंकज कुमार आदि शामिल थे।बकरी फार्म पर सात अक्टूबर को जुआ खेलने के दौरान विवाद होने पर कपड़ा कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!