दलसिंहसराय;खाने बनाने के लिए पानी लेने निकले तभी दनादन तीन गोली मालिक को मार भाग गए बदमाश,पोल्ट्री फार्म व्यवसाई की हत्या मामले में जाँच में जुटी पुलिस।
दलसिंहसराय ।थाना क्षेत्र के पिपरपंती -शेरपुर रोड के गोरैला चोर में स्थित कुंदन लेयर फार्मिंग के संचालक (पोल्ट्री फार्म व्यवसाई ) प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह की बुधवार की शाम फार्म पर ही अपराधियों द्वारा आँख में गोली मार कर हत्या को लेकर पुलिस टीम जांच में जुटी है.गुरुवार को थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृव ने डीआईयू की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम घटना स्थल पर जांच में जुट गई.हालाकि घटना को लेकर पुलिस को कोई ठोस सुराग घटना के 24 घंटे बीतने के बाद हाथ नही लगे है न ही घटना के कारणों का पता चल सका है.वही घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव के साथ बुधवार की देर रात्रि एनएच 28 सरदारगंज चौक को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा लगाया एंव जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने की माँग की.
गुरुवार को पोस्टमार्टम से शव आने के बाद मृतक के स्वजन शव को लेकर अंतिम संस्कार हेतु चले गए.वही हत्या के समय पोल्ट्री फार्म में अपने दो नाबालिक बच्चों के साथ मौजूद महिला मजदूर मधेयपुर गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद की पत्नी अनिता देवी घटना के समय उसी जगह मौजूद थे.
प्रभात खबर के संवाददाता जब घटना स्थल पर पहुँचे तो जिस जगह व्यवसाई की गोली मारकर हत्या की गई थी वहाँ पर खून के थक्के थे एंव मृतक का चप्पल उसी जगह मौजूद था.संवाददाता से बात करते हुए अनिता ने घटना को ले कर बताया की बुधवार की शाम के करीब साढ़े छह बज रहा था.मालिक बगल में ही बन रहा नया फार्म से आकर बाहर कुर्सी पर बैठ कर क्रिकेट मैच देख रहे थे.हम अंदर खाना बनाने के लिए आलू चढ़ा कर रोटी बनाने के लिए फार्म के बाहर गेट के पास लगी नल पर पानी लेने निकले तभी देखे कि शेर पुर की तरफ से आए एक बाइक पर सवार तीन बदमाशो में से एक बाइक से उतर कर मालिक के पास आते हुए बोला दो किलो चिकन का मिट दीजिए.
मालिक बोले यहां मिट नही अंडा बिकता है.इतना कहते ही बदमाश ने बंदूक निकाल कर मालिक पर चला दिया.इस दौरान दो अन्य बदमाश बाइक को सड़क पर खड़ी कर चालू किये हुए थे.मालिक को गोली मारता देख में डर कर वह फार्म के मेन गेट को जल्दी से बंद करते हुए मालिक के बेटे को फोन कर घटना की जानकारी दिया.तब तक बदमाश दनादन तीन गोली मालिक को मार चुके थे और सभी बदमाश पिपरपंती की ओर भाग निकले.आगे उसने बताया की वह पिछले 16- 17 माह से अपने दोनो बेटे के साथ 7 हजार रुपए महीना पर काम करती हूं.सुबह चार बजे अंडा देने वाली मुर्गी के लिए बॉल्ब जलाना होता है.वही रात 9 बजे बॉल्ब बंद करना होता है. इस जगह पर मालिक का किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था.कौन गोली चलाया क्यों चलाया इसके बारे में कुछ नहीं पता ।