दर्शन करें दलसिंहसराय शहर के गोलापट्टी स्थित मां दुर्गा मंदिर में स्थापित माता की भव्य प्रतिमा का,देखे चंद्रयान 3 के डिजाइन मे पंडाल
दलसिंहसराय शहर के गोलापट्टी स्थित मां दुर्गा पूजा समिति जिसकी स्थापना 1958 में कुछ खाद्यान व्यवसाई राधे बजाज, भाई लाल साह, रघुनंदन साह, शिवशंकर साह एवं विशुन दयाल महतो द्वारा की गई थी.
दर्शन करें #दलसिंहसराय शहर के गोलापट्टी स्थित मां दुर्गा मंदिर में स्थापित माता की भव्य प्रतिमा का,देखे चंद्रयान 3 के डिजाइन मे पंडाल https://t.co/LHwh6fVG7y pic.twitter.com/VSv3Ce8qGW
— Newstobihar (@newstobihar) October 23, 2023
समिति के रामविलास साह,उत्सव जायसवाल बताते है कि उस समय यहां स्थानीय मूर्तिकार के द्वारा ही मूर्ति का निर्माण करवाया जाता था.और जजमान के रूप में बालो साह थे.
यह भी पढ़े:सीने पर कलश रख नौ देवियों की कर रहे उपासना:लोगों की सुख-समृद्धि की है कामना
इसके बाद 1973 में अशोक प्रसाद एवं शोभा कान्त चौधरी ने पूजा की जिम्मेवारी संभाली.कई साल के बाद 1997 से पूजा का संचालन दलसिंहसराय के खाद्यान व्यवसायी संघ द्वारा चलाया जा रहा है।
.साथ ही कई सालो से इस समिति द्वारा बनाये गए प्रीतिमा और सजावट को शारदीय नवरात्रि उत्सव समारोह में पुरुस्कार भी मिल चूका है.
कोलकाता के मूर्तिकार राम स्वार्थ पंडित ने मूर्ति और पंडित के रूप में पूजा- अर्चना के लिए बनारस के ज्योतिषाचार्य डॉ. आचार्य श्याम झा को बुलाया गया है.दरभंगा के द्वारा पंडाल सजावट एवं एलईडी लाइटिंग, की व्यवस्था की गई है.
इस बार पंडाल का डिजाइन चन्द्रयान तीन मॉडल पर आधारित है.जो बनने के बाद काफी आकर्षक दिखेगा.
समिति के उत्सव जयसवाल,अजय कुमार छोटे,विकास कुमार बिहारी,धीरज कुमार,मुकेश पोद्दार, रोहित सहित कई सदस्य पूजा की विशेष रूप से तैयारी में जुटे हैं.
1001 कन्या पूजा कर सभी को भोग लगाया गया ।