Thursday, January 9, 2025
Vaishali

काली पूजा में माँ की होंगी बनारस के ब्राह्मणों द्वारा वैदिक आरती,दलसिंहसराय मे होगी भव्य महाआरती

दलसिंहसराय।स्थानीय रामपुर जलालपुर में माँ काली पूजा समिति की बैठक रामजानकी ठाकुरबाड़ी पर वालेन्दु शेखर की अध्यक्षता में किया गया.जिसमे वर्षवार प्रतिक्षारत मूर्तिं निर्माताओं की सूची में से  रामबालक चौधरी,सितेन्द्र चौधरी एंव जनार्दन कुमार जबकि सार्वजनिक व्रती के रूप में अबनिष कुमार का चयन किया गया.

 

 

 

साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन का भी निर्णय लिया गया.जिसमें 12 नवंबर दीवावली दिन काली पूजा व भजन संध्या,13 नवंबर को देवी पूजन व 1101 थाली से रात्रि भव्य महाआरती,देवी जागरण,14 नवंबर को विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती रात्रि में अल्ला ऊदल,15 नवंबर को भव्य शोभायात्रा संग प्रतिमा विसर्जन ,16 नवंबर को ब्राह्मण भोजन कराने का निर्णय लिया गया.

 

 

पूजा के सफल आयोजन हेतु विभिन्न प्रकार की समिति ।

 

जिसमे मंदिर पूजन समिति का प्रभार प्रशांत कुमार व पंकज चौधरी,कार्यक्रम समिति का प्रभार कृष्ण कुमार कुंदन,अनुशासन समिति का प्रभार बालेंदु शेखर व मुकेश कुमार,प्रकाश समिति का प्रभार कन्हैया चौधरी,मंदिर सजावट समिति का प्रभार शालीन कुमार व गोपेश कुमार,गंगा आरती समिति आयुष कुमार,महाआरती समिति का प्रभार जनार्दन कुमार व आयुष कुमार,प्रसाद वितरण समिति का प्रभार धर्मेंद्र व रामबाबू चौधरी,को दिया गया इस बैठक में मुखिया सुमित भूषण चौधरी,कृष्ण कुमार कुंदन,मुकेश चौधरी,आयुष कुमार,कुणाल भूषण चौधरी, कन्हैया चौधरी,जनार्दन चौधरी,रामबाबू चौधरी,लाला चौधरी,अबनीष कुमार, शालीन कुमार सहित कई लोग मौजूद है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!