Thursday, December 26, 2024
Patna

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व जांच अभियान

 पटना।सासाराम/09 अक्टूबर। अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व होने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए सोमवार को राज्य स्तर पर सूबे के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व जांच अभियान की शुरुआत की गई। इसी के तहत रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर के.एन. तिवारी ने सासाराम के बौलिया स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फीता काटकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व जांच अभियान का शुभारंभ किया। 

 

 

 

इस अवसर उन्होंने कहा कि पहले जिले के सदर अस्पताल के साथ-साथ अनुमंडल अस्पताल एवं सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महीने में दो दिन 9 तारीख एवं 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया जाता है जो पूरी तरह से निशुल्क होता है। उन्होंने बताया कि अब यह जांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आज से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की सुविधा मिलने से गर्भवती महिलाओं को मातृत्व जांच के लिए दूर नहीं जाना होगा। उनके घर के नजदीक ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। सिविल सर्जन ने बताया की इस तरह की सुविधा उपलब्ध होने ने अनुमंडल और जिला अस्पताल में भी भीड़ कम होगी। मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डीआईओ डॉक्टर आरकेपी साहू, यूपीएचसी बौलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभेंदु कुमार सुमन, जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारिक अनवर, पीएसआई प्रोग्राम मैनेजर शैलेंद्र तिवारी, यूपीएचसी बौलिया के सरदार अमित कुमार, एएनएम सुनीता कुमारी, कौशल्या कुमारी, राखी कुमारी, गौरव कुमार, दिवाकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

 

 

 

 

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरूआत किया है। गर्भवती महिलाओं को देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है, इसके तहत गर्भवती महिलाओं का हर महीने की 9 तारीख एवं 21 तारीख को प्रसव पूर्व जांच की जाती है और उचित दवाइयां के साथ-साथ सलाह दिए जाते हैं। जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं का ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, सहित कई एनसीडी जांच की जाती है।

 

 

 

जिले के पांचों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर होगी जांच

जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारिक अनवर ने बताया कि रोहतास जिले में कुल पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मौजूद है जिसमे डेहरी में 2 और सासाराम में 3 हैं। उन्होंने बताया की आज से शुरू प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व जांच अभियान इन सभी केंद्रों पर हर माह के 9 तारीख एवं 21 तारीख को आयोजित किया जाएगा। तारिक अनवर ने बताया की सासाराम बौलिया स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीपीआईयूसीडी की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया की सभी पांचों स्वास्थ्य केंद्रों को और विकसित किया जा रहा है ताकि इन केंद्रों पर भी प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो जाए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!