Thursday, January 23, 2025
MuzaffarpurPatna

“मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से चलेगी दो पूजा स्पेशल ट्रेन,यात्रियों को मिलेगी सुविधा

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से साउथ की ओर से आने और जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से दो पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है। इसमें बताया गया है की आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा हाजीपुर- पाटलीपुत्र- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर- नागपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर एवं बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है।

1. गाड़ी सं. 05271/05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल – यह स्पेशल मुजफ्फरपुर से 08 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को और यशवंतपुर से 09 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी । गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल यशवंतपुर से सोमवार को 07.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र एवं 10.25 बजे हाजीपुर रूकते हुए 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2nd AC के 02, 3rd AC के 04, शयनयान श्रेणी के 12 और साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

2. गाड़ी सं. 05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल बरौनी से आज से 09 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को और यशवंतपुर से 10 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलेगी । गाड़ी संख्या 05215 बरौनी- यशवंतपुर पूजा स्पेशल बरौनी से शनिवार को 13.20 बजे खुलकर 14.25 बजे समस्तीपुर, 15.25 बजे मुजफ्फरपुर, 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए सोमवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी पूजा स्पेशल यशवंतपुर से मंगलवार को 07.30 बजे खुलकर गुरूवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.25 बजे हाजीपुर, 11.30 बजे मुजफ्फरपुर एवं 12.30 बजे समस्तीपुर रूकते हुए 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2nd AC के 02, 3rd AC के 04, शयनयान श्रेणी के 12 और साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!