Monday, November 25, 2024
Indian RailwaysNew To IndiaPatna

बिहार में ट्रेन हादसा;120KM की स्पीड में थी नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस,एकदम से ब्रेक लगा और डिरेल हुई रेल 4 मौत,100 घायल

बिहार के बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली से गुवाहाटी जा रही ट्रेन बुधवार की रात डिरेल हो गई।बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है, जिनमें दो पुरूष, एक महिला और एक बच्ची (5) शामिल है।

यह हादसा बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास रात में 9 बजकर 35 मिनट पर हुआ। ट्रेन में सवार 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इनमें 5 से 20 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें एम्स पटना भेजा गया है। अन्य घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

 

घटना के बाद NDRF और SDRF की टीम के साथ पटना, आरा और बक्सर से रेलवे की बचाव टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पटरी में क्रैक होने की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ट्रेन के गार्ड ने बताया कि दुर्घटना के वक्त ट्रेन करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। एकदम से ब्रेक लगा और ट्रेन डिरेल हो गई। पोल संख्या 629/8 के पास कर्व था। यहां से ट्रेन की चार बोगी निकल गईं। फिर एक-एक कर सभी बोगियां डिरेल होती चली गईं।

इस ट्रेन के आने से आधा घंटे पहले पैसेंजर ट्रेन (03210) इसी ट्रैक से गुजरी थी। उसी वक्त धड़-धड़ की आवाज सुनाई दी थी। इस ट्रेन की स्पीड कम थी, इसलिए हादसा नहीं हुआ। बाद में नाॅर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस तेज रफ्तार में आई तो पलट गई।

डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अधिकारियों से हालात की जानकारी ली
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया कि पटना के एम्स और IGIMS को अलर्ट मोड पर रखा गया। एम्स के डायरेक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी वार्ड में पूरी तैयारी है। 15 से 20 बेड रिजर्व रखे गए हैं।

डिप्टी सीएम ने बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल और भोजपुर डीएम राजकुमार से भी फोन पर बात की और स्थानीय अस्पतालों में तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने सबसे पहले रेस्क्यू शुरू किया
ट्रेन डिरेल होने के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया। अंधेरा होने के कारण लोगों को ढूंढने में काफी दिक्कत हुई। कोच में फंसे लोगों को टॉर्च की मदद से निकाला गया। बाद में प्रशासन ने जनरेटर और लाइट की व्यवस्था की। उसके बाद रेस्क्यू तेज हुआ। पटना से दो ट्रेनों को मौके पर भेजा गया। इन ट्रेनों के जरिए हादसे के बाद फंसे यात्रियों को भेजा गया।

दो ट्रेनें कैंसिल, 21 गाड़ियों का रूट बदला
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर हुए हादसे के बाद काशी-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना-काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) को कैंसिल किया गया है। वहीं 21 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया। इनमें पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (12149), पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12141), डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424), विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368), कामाख्या एक्सप्रेस (15623), गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633), राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310), भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406), एएनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488) शामिल है।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!