Monday, September 30, 2024
Samastipur

समस्तीपुर के पटेल मैदान में शुरू हुई तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

समस्तीपुर.कला संस्कृति एवं युवा विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को पटेल मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। इसकी विधिवत शुरूआत प्रभारी डीएम सह डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, डीईओ मदन राय, डीएसओ महबूब आलम, डीपीओ अलका आम्रपाली व सीएस डॉ. एसके चौधरी ने की। पहले दिन के खेल में बालक अंडर 19 वॉलीबॉल फाइनल मुकाबला में उच्च विद्यालय मुरियारों ने उच्च विद्यालय हरिशंकरी को हराकर खिताब अपने नाम किया। 

 

 

 

वहीं बैडमिंटन बालक एकल के अंडर 14 फाइनल मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल के इशांत ने अपने ही स्कूल के आराध्य को हराकर चैंपियन बना। वहीं बैडमिंटन बालक अंडर 17 एकल के फाइनल मुकाबले में एमआर जनता कालेज उजियारपुर के हर्षराज ने बीआरबी कालेज के शिवम कुमार को हराकर खिताब अपने नाम किया। मौके पर वरुण कुमार, अंशु कुमार सिन्हा के अलावा विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षक मौजूद थे। कब्बडी के दौरान विपक्षी टीम के साथ संघर्ष करता खिलाड़ी।

 

बालिका अंडर 17 के 3000 मीटर दौड़ में हाई स्कूल रसलपुर की चंचल ने मारी बाजी वहीं बालिका वर्ग अंडर 17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता 3000 मीटर की दौड़ में उच्च विद्यालय रसलपुर की चंचल कुमारी प्रथम रही। जबकि दूसरे वह तीसरे स्थान पर चांदनी कुमारी व लक्ष्मी कुमारी रामरति मोरवा उच्च विद्यालय की रही। जबकि बालक अंडर 17 वर्ग के 3000 मीटर के दौर में संत पॉल सीनियर सेकेंडरी बिरसिंहपुर के सौरव कुमार प्रथम स्थान पर, उच्च विद्यालय रसलपुर के आशुतोष कुमार दूसरे पर व डीएवी पब्लिक स्कूल समस्तीपुर के देवांशु कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बालक अंडर 17 के 1500 मीटर दौड़ में डीएवी पब्लिक स्कूल समस्तीपुर के सीमांत कुमार प्रथम व हिमांशु प्रियदर्शी दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तीसरे स्थान पर +2 उच्च विद्यालय कुबौली राम के कुंदन कुमार रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!