Saturday, January 11, 2025
BegusaraiSamastipur

Love Story:बेगूसराय मे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, भीड़ ने पकड़ कराई शादी,जाने पुरी कहानी

Love Story;बेगूसराय में प्रेमी-प्रेमिका को एकांत में मिलते हुए पकड़ लिया। लोगों ने प्रेमी की पिटाई कर दी। इसको बाद प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में शादी करवा दी।

 

 

बताया जाता है कि बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना निवासी कंचन कुमारी पिछले 3 साल से भगवानपुर थाना क्षेत्र के सलखनी निवासी सोनू कुमार से प्रेम करती थी। मंगलवार की रात उसने अपने प्रेमी सोनू कुमार को मिलने के लिए बुलाया था। मेले का लाभ उठाकर जैसे ही सोनू कुमार मिलने के लिए पहुंचा वैसे ही गांव के लोगों ने दोनों को एकांत में पकड़ लिया।

 

 

दोनों प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में कराई गई शादी।

कंचन कुमारी की बुआ की शादी सलखंनी गांव में हुई थी और जब कंचन कुमारी अपनी बुआ के गांव गई थी। उसी वक्त कंचन कुमारी एवं सोनू कुमार की आंखें चार हो गई थी और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ता गया। हालांकि इस शादी के बाद इन दोनों ही परिवार के लोग काफी खुश हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!