Friday, January 10, 2025
Patna

भीड़ ने कर दी चोर की पिटाई:बाद में पुलिस के हवाले किया,मोबाइल लुटने आए थे तीन बदमाश

वैशाली  के महुआ जंदाहा मार्ग पर जलालपुर में राहगीर की मोबाइल की झपटमारी करते रंगे हाथों एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। सोमवार की रात करीब 9 बजे एक ही अपाची बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश एक राहगीर की मोबाइल लुटने लगे। तभी राहगीर ने शोरगुल मचाया। इसके बाद बाइक सवार होकर दो बदमाश भाग निकले। जबकि एक बदमाश को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई कर दी।

 

 

महुआ थाना क्षेत्र के गंगा हरपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार का 24 साल का बेटा कुणाल कुमार के रूप में हुई है। यह एक ही अपाची बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में महुआ गुरु चौक मुख्य मार्ग के जलालपुर गांव के पास राहगीर से मोबाइल झपटमारी कर रहा था। तभी राहगीर द्वारा शोर गुल मचाने पर दो बदमाश बाइक सवार होकर मौके से भाग निकले। जबकि एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और जंदाहा थाना के गश्ती दल मौके से पहुंचकर लोगों की भीड़ से छुड़ाया। उसे अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए जंदाहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। यहां घायल बदमाश का इलाज चल रहा है।

 

घायल बदमाश कुणाल कुमार ने बताया कि उसके दो साथी कादीलपुर गांव निवासी राहुल कुमार और एक अन्य ने बाइक पर बैठा कर ले आया था। रास्ते में एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया था। लेकिन मोबाइल जमीन पर गिर जाने से बच गया था। उसने कहा कि हम पहली बार मोबाइल छीनने आए थे। वह लोग यही काम पहले से करता था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!