Thursday, January 23, 2025
Patna

रेलवे स्टेशन पर भटकती मिली किशोरी:परिजनों से नाराज होकर घर से भागी थी

रेलवे स्टेशन।बक्सर रेलवे स्टेशन से बुधवार की रात एक किशोरी को बरामद किया गया है। किशोरी भटकती हुई बक्सर स्टेशन पर पहुंच गई थी। जिसे एक एयरफोर्स के सैनिक ने स्टेशन पर भटकता देख पुलिस को सूचना दिया गया। किशोरी कैमूर जिले की कुदरा गांव की निवासी है।

जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है। किशोरी को फिलहाल महिला पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है। घरवालों के आने के बाद सुरक्षित सौंप दिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए वायु सैनिक अमृत ओझा ने बताया कि बुधवार की शाम एक 15 वर्षीय किशोरी उन्हें रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक पर भटकते हुए मिली।

भटकते हुए बक्सर पहुंची थी किशोरी

जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी जिले के एसपी मनीष कुमार को दी। एसपी के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस रेलवे स्टेशन पर पहुंची उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पूछताछ में किशोरी नेअपने परिजनों का पता बताया।

जिसने जानकारी देते हुए उसने बताया कि वह कैमूर जिले के कुदारा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। वह यहां भटकते हुए चली आई है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

परिजनों के डांटने से थी नाराज

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम बक्सर रेलवे स्टेशन से एक यात्री ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि कैमूर जिला के कुदरा की रहने वाली एक किशोरी भटकते हुए बक्सर स्टेशन पर पहुंची है। इसकी सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने स्टेशन से किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि घरवालों द्वारा डांटने के कारण वह घर से निकल गई थी और भटकते हुए बक्सर पहुंच गई थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!