Monday, November 25, 2024
PatnaSamastipur

“दिवाली से पहले हो जाएगी शिक्षकों की नियुक्ति: अक्टूबर में ही होगी पूरी प्रक्रिया,सभी DM को तैयारी के दिए निर्देश

बिहार में नई शिक्षकों की नियुक्ति दिवाली से पहले हो जाएगी। मध्य अक्टूबर तक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने यह निर्देश जारी किया है। केके पाठक ने लेटर के जरिए सभी जिला अधिकारी को ये निर्देश दिया कि जल्द ही शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि एक ऐसी जगह का चयन करें, जहां औसतन 2 से 3 हजार के बीच में शिक्षकों के योगदान की प्रक्रिया 4 से 5 दिनों के भीतर पूरा किया जा सके।

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षकों नियुक्ति के लिए 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर वैकेंसी निकली थी। यह परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अगस्त को हुई थी।

बैकअप भी तैयार रखने का कहा

अपने लेटर में उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए लिखा कि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर 2023 के मध्य शिक्षकों के योगदान की संभावना को देखते हुए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) एवं एक बैकअप केंद्र में व्यवस्था स्थापित की जाए।

उन्होंने जिले के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इन केंद्रों में पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर, प्रिंटर यूपीएस तथा बायोमैट्रिक डिवाइस लगाने की भी कृपा करें। केके पाठक ने आगे कहा कि शिक्षकों की जॉइनिंग की तारीख शिक्षा विभाग द्वारा जल्द घोषित की जाएगी।

केके पाठक ने लेटर में लिखा- पिछले अनुभव के आधार पर इस काम के लिए आपके जिले में उपलब्ध जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र यानी DRCC सही स्थान साबित होते हैं।

आईएएस के.के. पाठक ने आगे लिखा- केंद्रीयकृत तरीके से एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है। इसलिए सभी प्रकार की औपचारिकता ऑनलाइन ही होगी। शिक्षक की नियुक्ति बायो मैट्रिक प्रणाली से पहचान कराकर होगी। इसलिए शिक्षक नियुक्ति की सारी प्रक्रियां पूरी कर ली जाए।

इन पदों पर होगी भर्ती

कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79,943 पद
कक्षा 9-10 के लिए 32,916 पद
कक्षा 11-12 के लिए 57,602 पद
किस वर्ग के शिक्षक को कितनी मिलेगी सैलरी।
प्राइमरी स्कूल (क्लास 1 से 5)

वेतनमान :- मूल वेतन 25,000/- प्रतिमाह एवं अन्य अनुमान्य भत्ते। स्थायी एवं नई पेंशन योजना के नियमानुसार अनुमान्य।

मिडिल स्कूल (क्लास 9 से 10)

वेतनमान :- मूल वेतन 31,000/- प्रतिमाह एवं अन्य अनुमान्य भत्ते। स्थायी एवं नई पेंशन योजना के नियमानुसार अनुमान्य।

हायर सेकेंडरी स्कूल (क्लास 11 से 12)

वेतनमान :- मूल वेतन 32,000/- प्रतिमाह एवं अन्य अनुमान्य भत्ते। स्थायी एवं नई पेंशन योजना के नियमानुसार अनुमान्य।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!