Saturday, January 11, 2025
CareerEducationPatna

Success Story; BPSC में पूजा सिंह ने पाई सफलता ,लोगो ने दिया बधाई

Success Story; Patna News;/सीतामढ़ी।बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।जिसमे कई लोगो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे रैंक लाये है।उन्ही मे से एक है।सीतामढ़ी की बेटी पूजा सिंह। वह सनोज कुमार सिंह की सुपुत्री पूजा को 67 वीँ बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग ) में 868 वीँ रैंक प्राप्त हुआ है | पूजा का चयन जिला कल्याण पदाधिकारी पद के लिए किया गया है |

सीतामढ़ी गोयनका कॉलेज इग्नू केंद्र की छात्रा रही है पूजा | इग्नू कॉउंसलर शालिनी सिंह ने पूजा की सफलता पर बधाई प्रेषित की है | हमारी टीम की ओर से उन्हे हार्दिक बधाई और शुभकामनायें ।वही परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है,

Kunal Gupta
error: Content is protected !!