Sunday, January 12, 2025
New To India

Dream 11 मे 49 रुपय लगा सब इंस्पेक्टर ने डेढ़ करोड़ जीते, फिर कुछ ऐसा हुआ कि जश्न धरा रह गया

Dream 11 :पुणे पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात शख्स ने Dream 11 में किस्मत आजमाई और डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम भी जीत लिया. जीत का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि डिपार्टमेंट ने नोटिस भेज दिया. जांच की जाएगी कि पुलिस सर्विस में रहते हुए लॉटरी खेलना नियमों का उल्लंघन है या नहीं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला पिंपरी चिंचवड़ का है. वहां तैनात सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे पिछले तीन महीनों से ड्रीम 11 ऐप पर सट्टा लगा रहे थे. 10 अक्टूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड का मैच था. इसमें भी सोमनाथ ने अपनी टीम बनाई. ऐसी किस्मत चमकी कि उनकी टीम पहले नंबर पर पहुंच गई जिसके लिए उन्हें डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम मिला.

 

खबर फैली तो विभाग ने सोमनाथ को नोटिस भेज दिया. उच्च अधिकारियों ने जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि जांच में ये पता लगाया जाएगा कि सर्विस में लॉटरी खेलना नियमों के खिलाफ तो नहीं.

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में सोमनाथ ने अपील की है कि ऑनलाइन गेमिंग जोखिम भरा है, इसलिए सभी को इस गेम से सावधान रहना चाहिए. इसकी आदत लगने से आर्थिक नुकसान हो सकता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!