खगड़िया के शुभम ने जीता कृष्ण कुमार मिश्रा स्मृति बाँका ओपन शतरंज प्रतियोगिता
पटना। बांका के मिलन रेस्टोरेंट में एकदिवसीय कृष्ण मिश्रा स्मृति शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आये तकरीबन 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता ओपेन एवं सबजूनियर दो वर्गों में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में कुल 52 खिलाड़ियों ने भाग लिया। छह चक्रों में सम्पन्न इस प्रतियोगिता में 5.5 अंको के साथ खगड़िया के शुभम।कुमार को विजेता घोषित किया गया जबकि भागलपुर के शुभम कुमार , लखीसराय के शिवप्रिय भारद्वाज एवं दरभंगा के साकेत चौधरी 5 अंको के साथ क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के सबजूनियर वर्ग में कुल 37 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 5 चक्रों में सम्पन्न इस प्रतियोगिता में ईशान निराला 5 अंको के साथ चैंपियन बने। उपविजेता का खिताब 4.5 अंक बनानेवाले शौर्य राज को जबकि 4 अंक के साथ रहे सौम्य राज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बांका के जिला अधिकारी अंशुल कुमार , विशिष्ट अतिथि अमरेश कुमार और जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
आज मौके पर मिलन रेस्टोरेंट की तरफ से जिलाधिकारी के जन्मदिन का भी आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने केक काट कर के सभी प्रतियोगियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। जिलाधिकारी को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रेया झा , सुप्रिया कुमारी , सानिया कुमारी , मनीषा कुमारी एवं आंचल कुमारी ने उनकी तस्वीर भेंट की।