Wednesday, January 22, 2025
New To India

शीबा ने राधिका बन हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में रचाई शादी, युवती ने कहा-हिंदू धर्म में महिलाओं का सम्मान

लखनऊ।अलग-अलग समुदाय का होने के कारण एक युवती ने अपना नाम बदल लिया और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इस मौके पर मौजूद महिलाओं ने गीत गाए।

एक प्रेमी जोड़े ने मंदिर में ब्याह रचाया। युवती ने अपना नाम बदल लिया। थाना मानपुर के पकरिया गांव निवासी रामू का गांव की ही शीबा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के अलग-अलग समुदाय के होने के कारण परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे।

 

धर्म की परवाह किए बिना दोनों मंगलवार को खैराबाद के भुइयां ताली तीर्थ स्थल पर पहुंचे और बंगलामुखी मां मंदिर में जाकर हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की। तीर्थस्थल पर मौजूद महिलाओं ने विवाह गीत भी गाए। पुजारी ने विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया। शीबा ने अपना नाम बदलकर राधिका रख लिया।

उसने कहा कि हिंदू धर्म में महिलाओं का सम्मान है। यहां महिलाओं को किसी कुरीति का सामना नहीं करना पड़ता है। एसओ मानपुर अरविंद कटियार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवाह की जानकारी उन्हें नहीं है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!