Wednesday, January 8, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

शारदीय नवरात्र महोत्सव:3 दिवसीय सृजनोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन,दिखा कला समागम का दृश्य, इन्हे किया गया सम्मानित

शारदीय नवरात्र महोत्सव।दलसिंहसराय,शहर के बस स्टेण्ड स्थित एक रिसॉर्ट में विजुअल आर्ट फाउंडेशन दलसिंहसराय द्वारा तीन दिवसीय “सृजनोत्सव” 13वीं शारदीय नवरात्र महोत्सव -2023 का भव्य आयोजन किया गया.समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी, मिथिला कलाकार शांति देवी, अभिनेत्री सोनाली चटर्जी,ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उमेश कुमार सक्सेना,सुब्रतकर,जनाब मियाज उद्दीन, उत्पल घोष,बसढिया वाली मैया राजा बाबू,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगदीश सिंह, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार लोकेश शरण, पूर्व जज नागेंद्र नाथ चौधरी, ज़िला पार्षद सुनीता शर्मा, मग्न लाल साह,प्रो. अनिल गुप्ता,महेंद्र प्रधान ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now
शारदीय नवरात्र महोत्सव

 

इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि कला की तो आज देश में अनेकों प्रकार के कलात्मक गतिविधियाँ निरंतर की जाती रहती है,लेकिन आज दलसिंहसराय में एक अलग प्रकार के कलात्मक आयोजन देखने को मिला.जहां कला के अनेक विधाओं से जुड़े कलाकारों का समागम दिखा.ऐसा कार्यक्रम बिहार में बड़े स्तर पर होना चाहिए.समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मो. सूलेमान एंव मंच संचालन हीरो राजन कुमार,संजीव प्रकाश, उत्सव जायसवाल ने किया.कार्यक्रम के दौरान अनेकों राज्यों से आये राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध चित्रकार,मूर्तिकार ,कला लेखक,समीक्षक ,अभिनेता को भी संस्था द्वारा शॉल, मैथिली पाग और पौधा देकर सम्मानित किया गया.उसके बाद सभी के स्वागत व सम्मान के लिए मैथिली गीत ” धन्य धन्य जागल भाग्य है, मंगलमय दिनु आज है,पाहुन छत आयों” की जुगलबंदी…. द्वारा किया गया. देश विदेशों में अपनी कथक प्रस्तुति दी चुके लखनऊ से आये कथक नृत्यांगना राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी कथक नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया.

शारदीय नवरात्र महोत्सव

कार्यक्रम में समस्तीपुर,रोसड़ा, दलसिंहसराय,ताजपुर, मंसूरचक,समसा,विद्यापतिनगर सहित अन्य शहरों क दुर्गा पूजा समितियों एवं कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में सम्मिलित पूजा समितियों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में इस बार ख़ास तौर पर आए उत्तर प्रदेश,बिहार, महाराष्ट्र, झारखण्ड,नई दिल्ली, कोलकाता से भी कलाकारों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही.मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष उमेश प्रकाश राम,जितेंद्र कुमार, महासचिव चंदन जायसवाल, रामाकांत प्रसाद मोदी, बलराम पंडित, चंदन सिंह, जिगर गुप्ता, गुरुदेव पटेल, रूपक कौशल, कुणाल गुप्ता, मिंटू झा, शैलेश कुमार कानू, संजीव कुमार साह, वकील दास, कृष्णनंदन साह,सुधीर चौधरी, विनोद प्रसाद सर्राफ ,अमित पोद्दार,विनोद समीर सहित आये अतिथि व सैंकड़ों पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

शारदीय नवरात्र महोत्सव

इन पूजा समितियों,मूर्तिकारों एवं पुरोहितों को किया गया सम्मानित।

समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों,कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समितियों,मूर्तिकारों एवं पुरोहितों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया.

जिसमें समस्तीपुर से कलात्मक प्रतिमा एंव मूर्तिकार में प्रथम भूतनाथ मंदिर दुर्गा मंदिर गुदरी रोड एवं मूर्तिकार मनोज पंडित को,बारह पत्थर रोड समस्तीपुर एवं मूर्तिकार अनिल पंडित,रेलवे कर्मचारी दुर्गा पूजा मंदिर एवं मूर्तिकार शंभू पंडित को दिया गया,वही सर्वश्रेष्ठ पंडाल में श्री श्री 108 बिंन्ध्यवासिनी माँ दुर्गा पूजा समिति जितवारपुर, शिव काली दुर्गा मंदिर समस्तीपुर, शिवकाली दुर्गा हनुमान मंदिर मथुरापुर घाट, पारम्परिक मूर्ति कला में बड़ी माता पुरानी दुर्गा स्थान बहादुरपुर, कलात्मक प्रतिमा के लिए थानेश्वर दुर्गापूजा समिति खानपुर को मिला.

दलसिंहसराय से सर्वश्रेष्ठ,कलात्मक प्रतिमा एवं मूर्तिकार में प्रथम पुरस्कार पूजा समिति काली चौक व मूर्तिकार श्रवण पंडित, द्वितीय गोला पट्टी व मूर्तिकार राम सोगारथ पंडित, तृतीय जनकल्याण काली स्थान व मूर्तिकार मिठ्ठू पंडित को दिया गया.वही पंडाल में प्रथम थाना चौक समिति, द्वितीय विस्कोमान चौक गंज रोड पूजा समिति, तृतीय डैनी चौक समिति, चौथा थम्मन पोद्दार समिति को, आंतरिक साज सज्जा में गोलापट्टी समिति को, परम्परिक मूर्ति कला में शाहपुर पगड़ा, आयोजन के लिए जनकल्याण दुर्गा मंदिर काली स्थान को दिया गया.

शारदीय नवरात्र महोत्सव

ताजपुर से कलात्मक प्रतिमा एंव मूर्तिकार में प्रथम नवयुवक दुर्गा पूजा समिति कोठिया व मूर्तिकार मनोज पंडित,माँ दुर्गा एंव काली पूजा समिति पुरानी काली स्थान व मूर्तिकार हजारी पंडित,मुसरीघरारी दुर्गा पूजा समिति व मूर्तिकार हीरा पंडित को दिया गया.वही सर्वश्रेष्ठ पंडाल में मुसरीघरारी दुर्गा पूजा समिति एंव आयोजन के लिए नवयुवक दुर्गा पूजा समिति रजबा रहिमा बाद ताजपुर को दिया गया.

विद्यापतिनगर से सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रतिमा पुजा समिति के लिए हरपुर बोचहा,दुर्गा पुजा समिति,श्री दुर्गा पुजा सहयोग समिति साहीट,बाजिदपुर,बड़ी दुर्गा मंदिर,पटोरी को सम्मानित किया गया.

शारदीय नवरात्र महोत्सव

रोसड़ा से कलात्मक प्रतिमा एंव मूर्तिकार में प्रथम सुपर स्टार क्लब श्री दुर्गा पूजा समिति व मूर्तिकार बाबू सोनारुई दास, दामोदरपुर दुर्गा स्थान व मूर्तिकार अनिल गुप्ता, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मिर्जापुर व मूर्तिकार राजाराम पंडित को दिया गया.वही सर्वश्रेष्ठ पंडाल में दामोदरपुर दुर्गा स्थान को एवं पारम्परिक मूर्तिकला के लिए श्री बड़ी दुर्गा स्थान परिवार पूजा समिति रोसड़ा को दिया गया.

error: Content is protected !!