Saturday, January 11, 2025
SamastipurDalsinghsarai

दलसिंहसराय;राजद के वरिष्ठ नेता महेंद्र राय की डेंगू बीमारी से हुई मौत,दिया श्रद्धांजलि

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के ढेपुरा निवासी राजद के वरिष्ठ नेता महेंद्र राय(43) का डेंगू बीमारी के कारण निधन हो गया.जानकारी देते हुए राजद के मीडिया प्रभारी राज दीपक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व डेंगू की चपेट में आने से निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे.बीती रात अचानक तबियत बिगड़ता देख डॉक्टरो ने उन्हें पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया.ले जाने के दौरान ही उनका देहांत हो गया.खबर मिलते ही उनके आवास पर महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता एंव समाज के प्रभुद्ध लोग पहुंचकर अंतिम दर्शन किया एवं शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया.

 

 

 

वो अपने पीछे वृद्ध माता पिता, दो भाई, पत्नी एंव दो बेटा एक बेटी को छोड़ कर चले गए.स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था.वही विभूतिपुर विधायक अजय कुमार,नंद किशोर महतो,हरिश्चंद्र पोद्दार, विनोद समीर,नीलम देवी,विधानचंद्र राय,चंदन प्रसाद, जगदीश सिंह,सुरेंद्र राय,संजीव कुमार,

 

 

 

 

पुनजय कुमार, संजय कुमार, हेमलता कुमारी, उदयकेतु चौधरी, जोगी राय, सन्नी सम्राट,राम उदय राय,मो.इंतखाब, सुभकरण राय,अर्जुन राय, हरिवंश राय,रामप्रीत साह,प्रमोद कुमार राय, प्रभात कुमार, वीरेंद्र कुमार विश्वनाथ,मो.सोनू सहित चित्रकार मो.सुलेमान,मनीष वर्णवाल,सुशील सुरेखा सहित सैकड़ों लोग पहुच कर श्रद्धांजलि दिया.वही इसे लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने फोन पर परिजनों से बात कर दुःख प्रकट करते हुए हर संभव मदद कि बात कही.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!