Wednesday, November 27, 2024
Patna

62वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप:बिहार की सपना कुमारी ने जीता सिल्वर मेडल

पटना।बिहार की सपना कुमारी ने कर्नाटक में चल रही 62वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100 मीटर हर्डल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। सपना महज एक सेकेंड की चूक से दूसरे स्थान पर रहीं। वह 13.47 का समय निकाल कर दूसरे स्थान पर रही। वहीं पहले स्थान पर 13.46 सेंकेड का समय निकाल ओडिशा की प्रज्ञा प्रशांत साहू रही। इसके अलावा कर्नाटक की अंजलि तीसरे स्थान पर रहीं।

 

झारखंड छोड़कर बिहार का थामा दामन

 

बीते महीने ही एथलीट सपना कुमारी ने झारखंड छोड़कर बिहार का दामन थामा था। उन्होंने झारखंड एथलेटिक्स संघ से एनओसी लेकर बिहार से जुड़ने का निर्णय लिया है। पिछले एक दशक में 100 मीटर हर्डल दौड़ में दर्जनों नेशनल और इंटरनेशन मेडल जीतने वाली सपना गोवा में होने वाले नेशनल गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी।

 

दर्जनों मेडल जीत चुकी हैं सपना

 

सपना ने 2016 से लेकर 2023 तक कई नेशनल और इंटरनेशनल स्पर्धाओं में राज्य व देश के लिए मेडल जीत चुकी है। उनके मेडल की लिस्ट में 2017 में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल, 2018 कोलंबो में सैफ एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल, 2018 फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल, 2022 नेशनल एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल, 2023 इंडियन ग्रैंड प्रिक्स में सिल्वर मेडल, 2023

फेडरेशन कप में ब्रांज मेडल शामिल है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!