Friday, January 17, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर;विभूतिपुर के युवक की तिरुवनंतपुरम में हुई मौत,परिजनों पर टूटा दुःखो का पहाड़

विभूतिपुर | थाना क्षेत्र के चोरा टभका पंचायत अंतर्गत वार्ड 9 निवासी स्व. दिनेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र संजय कुमार की केरल के तिरुवनंतपुरम में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय तीन भाई राकेश और राहुल से छोटा था। इसके पिता की मृत्यु संजय के बचपन अवस्था में ही हो गया ।

किसी तरह माता अनिता देवी ने सभी बच्चे को भरण-पोषण किया। आर्थिक तंगी के कारण संजय ठेकेदार द्वारा तिरुवनंतपुरम में रेलवे यार्ड में काम करता था। परिजन ने बताया कि तीन दिन से संजय से बात नहीं हुई थी। वह छठ पर्व में घर आने वाला था। रविवार को उसकी मौत होने की जानकारी मिली। इस दुखद घटना से गांव में मातम सन्नाटा पसरा हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!