“समस्तीपुर;ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने में पिस्तौल के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समस्तीपुर।जिले के पूसा थाना क्षेत्र के पूसा बजार स्थित एक ज्वेलर्स दुकानदार से मंगलवार की शाम हथियार के बल पर हर महीने रंगदारी मांगने और नहीं देने पर ज्वेलर्स दुकानदार और उनके पुत्र को जान से मार देने की धमकी दिए जाने के मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो गोली और एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के महमदा वार्ड 9 निवासी अमन कुमार (25 वर्ष) एवं सन्नी कुमार (27 वर्ष) के रूप में हुई है।
बताया गया कि गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। उनके ऊपर पूसा थाना में पूर्व से मामला दर्ज है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय व प्रशिक्षु डीएसपी स्वाति कृष्णा ने बताया कि 10 अक्टूबर की शाम पूसा बाजार स्थित ज्वेलर्स दुकानदार दीपक कुमार साह से हथियार से लैस दो बदमाशों ने हर माह एक तय राशि रंगदारी देने की मांग की थी। उनकी शिकायत पर पूसा थाना में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों बदमाशों को महमदा बस स्टैंड पेठिया से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से कांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है।