Monday, February 24, 2025
SamastipurPatna

समस्तीपुर;ट्री-ब्वॉय कन्हैया पटना में राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित

 समस्तीपुर। विभूतिपुर के ट्री-ब्याय से प्रसिद्ध कन्हैया कुमार को पटना में पीपल नीम तुलसी अभियान के तत्वाधान में राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। इससे लोगों में काफी खुशी है।

 

वहीं जितेंद्र कुमार (पर्यावरणविद्), संतोष निराला, राघवेन्द्र कुमार, राजपाल जैसे तमाम पर्यावरण शुभचिंतकों ने बधाई दी है। ट्री-ब्याय कन्हैया कुमार पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए किसी भी शुभ अवसर पर लोगों को पौधा लगाने का अपील करते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!