समस्तीपुर;विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन,बच्चो ने पेश किये एक से बढ़कर एक मॉडल
समस्तीपुर के ख़रीदाबाद स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित एवं आर्ट एंड क्राफ्ट विषय पर आधारित थी. प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से एक आधुनिक व स्वदेशी तकनीक पर तैयार मॉडल को प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन विद्यालय की प्राचार्या राधा रानी ने फीता काटकर किया. प्रदर्शनी में ओरियंटल पब्लिक स्कूल के चतुर्थ वर्ग से दसवीं वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिन्होंने अपनी रचनात्मक प्रतिभा और तीव्र बुद्धिमता से जटिल संरचना पर आधारित संयंत्रों के मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शिक्षकों-शिक्षिकाओं के साथ अतिथि एवं अभिभावक स्कूली बच्चों की प्रतिभा और हुनर देख आश्चर्यचकित थे.
विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित एवं आर्ट एंड क्राफ्ट पर आधारित इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के बनाए मॉडल ने अतिथियों खूब प्रभावित किया. खासकर साहिल, शिरोमणि, ईशा साक्षी, सुभम कुमार आदि के कोरोना वायरस मॉडल, रेलवे सेफ्टी रोड, सेफ्टी सौर ऊर्जा, सैनिटाइजर मशीन, स्मार्ट क्लास, हाइड्रोलिक जेसीबी, रोबोट, चंद्रयान 3, एसिड वर्षा, सौर ऊर्जा, यूक्रेन और रूस युद्ध प्रणाली, पवनचक्की, सतत विकास, टेस्ला टावर आदि के कुछ मॉडल ने विशेष रूप से प्रभावित किया.
इस विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्या राधा रानी के साथ साथ शिक्षक अजय कुमार, मिथिलेश कुमार, कोऑर्डिनेटर सुबोध कुमार, रवि कुमार, वीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, महेश कुमार के साथ शिक्षिका सुहानी कुमारी, खुशबू कुमारी, कोमल कुमारी एवं नेहा कुमारी का अहम योगदान रहा.”