“समस्तीपुर में 24 घंटे में 15 एमएम बारिश दर्ज,आज और कल भी वर्षा की संभावना
“समस्तीपुर!जिले में रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के कारण शहर व आसपास के कई इलाकों में सड़कों पर पानी लग गया है। शहर के वार्ड-19 के मसलनचक मोहल्ले की मुख्य सड़क की ओर जाने वाली सड़क पर एक फीट तक पानी लग गया है। पुरानी पुलिया भी क्षतिग्रस्त है। जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है।
पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण आसपास के गड्ढों में पानी भर गया है। निकासी नहीं होने के कारण निकास बंद होने के कारण पानी सड़क पर आ गया है। दूसरी तरफ शहर के स्टेशन रोड, केंद्रीय विद्यालय जाने वाली सड़क, मोलगोदाम रोड, काशीपुर केई इंटर कॉलेज रोड, आदर्शनगर आदि कई इलाकों में जलजमाव है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग ने आज और कल यानी 3 व 4 अक्टूबर को जिले में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। उधर, पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 15 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।
जिले में 10-12 किलोमीटर की रफ्तार से पूरवा हवा चल सकती
मंगलवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने कहा कि बारिश के दौरान जिले में 10-12 किलोमीटर की रफ्तार से पूरवा हवा चल सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है। 24 घंटे के दौरान जिले का अधिकतम तापमान 32.2 व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 5.9 किलोमीटर की रफ्तार से पूरवा हवा चली।