Sunday, December 29, 2024
Samastipur

समस्तीपुर पुलिस ने चोरी,झपट्टा एवं गुम हो गये करीब 22 लाख की 114 मोबाईल उनके मालिकों को सौपा

समस्तीपुर पुसिल अधीक्षक विनय कुमार तिवारी के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिला अन्तर्गत आम नागरिकों के चोरी, गृहमेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये गायब मोबाईल की तकनीकी / आसूचना के आधार पर बरामदगी हेतु युवा एवं कुशल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के 05 विशेष टीम (मोबाइल रिकवरी टीम ) का गठन किया गया। विशेष टीम (मोबाईल रिकवरी टीम) के द्वारा तकनीकी / आसूचना के आधार पर वर्ष 2023 के अन्दर 10 वीं बार बड़ी मात्रा में करीब 22 लाख मूल्य की कुल 114 मोबाईल बरामद किया गया है। बरामद मोबाईल को मोबाईल धारक को दिया जायेगा।

इसे लेकर एसपी ने चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गए करीब 22 लाख मूल्य की 114 मोबाईल बरामद कर उनके स्वामियों को सूपूर्द किया । एसपी ने जानकरी देते हुए बताया की वर्ष 2023 में जनवरी से अब तक नागरिकों की चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गए करीब 2 करोड़ 10 लाख मूल्य की कुल 835 मोबाईल बरामद किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!