समस्तीपुर; जच्चा-बच्चा की मौत,गम में ससुर ने भी तोड़ा दम, एक साथ 3 मौत से परिवार मे कोहराम
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा वार्ड संख्या 37 स्थित साहू टोल मोहल्ले में रविवार (01 अक्टूबर) को जच्चा-बच्चा की मौत के गम में ससुर के प्राण भी उड़ गए. एक साथ तीन-तीन मौत पर पूरे मोहल्ले में मातम छा गया. तीन मौतों से परिवार को बड़ा सदमा लगा है. दीपक साह की पत्नी रीना देवी (22 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने के बाद शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. परिजन शव लेकर घर पहुंचे. सुबह दरवाजे से अर्थी उठी और महज कुछ ही कदम आगे लोग बढ़े ही थे कि दीपक के पिता भोला साह (55 वर्ष) की भी सदमे में मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना था कि भोला साह अपने पुत्र दीपक के साथ गांव में ही हलवाई का काम करते थे. दीपक बोलने में असमर्थ था. इस कारण पिता के साथ ही कामकाज में हाथ बंटाता था. पिछले साल ही दीपक की शादी रीना के साथ हुई थी. प्रसव के लिए पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां गंभीर हालत होने की वजह से उसे रेफर कर कर दिया गया, जिसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया था.
परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं
निजी क्लिनिक में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की स्थिति गंभीर हो गई और दोनों की मौत हो गई. परिजन अस्पताल से शव लेकर घर पहुंचे. घर में मातमी सन्नाटा पसरा था. सुबह दस बजे रीना और उसकी नवजात बच्ची की अर्थी उठी. पुत्रवधु और नवजात पोती की मौत का वियोग दीपक के पिता को सहन नहीं हुआ. दरवाजे से अर्थी उठते ही उन्होंने भी प्राण त्याग दिए. मोहल्ले में इस घटना की चर्चा हो रही है. मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. स्थानीय लोगों ने आर्थिक सहयोग कर दाह संस्कार कराया.
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम की मेयर अनिता राम, वार्ड पार्षद शिव शंभू, रामाश्रय सहनी सहित अन्य लोगों मृतक के घर पहुंचे. परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.