Monday, January 13, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;डीएमसीएच में इलाजरत होमगार्ड जवान की मौत,दिया गया शोक सलामी

समस्तीपुर।डीएमसीएच में इलाजरत समस्तीपुर के एक होमगार्ड जवान की गुरुवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत होमगार्ड जवान मथुरापुर ओपी के सारी मन्नीपुर गांव के राज कुमार सिंह (50) बताये जाते हैं. वे समस्तीपुर समाहरणालय गेट पर तैनात थे. घटना की जानकारी देते हुए बिहार रक्षा वाहिनी स्वंय सेवक संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश कुमार झा ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी. परिजन कुछ समय से डीएमसीएच में उनका इलाज करवा रहे थे. जहां उनकी मौत हो गयी.

इस घटना को लेकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. इधर, शुक्रवार को मृत होमगार्ड जवान के शव को समस्तीपुर संघ कार्यालय पर लाया गया. जहां होमगार्ड जवानों ने उन्हें शोक सलामी दी. समादेष्टा कार्यालय में कर्तव्य पदाधिकारी अभिषेक भारती ने मृतक के पुत्र गुलशन कुमार को तत्काल सात हजार रुपये आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किया. वहीं गृह रक्षा वाहिनी संघ की ओर से तीन हजार रुपये दाह संस्कार के लिए परिजनों को प्रदान किया गया.

 

मौके पर गृहरक्षक रामवृक्ष राय, राजीव कुमार सिंह, रौशन कुमार, भूपति यादव, केशव कुमार, रामउगार सिंह, चंदन कुमार पांडे, रामएकबाल ठाकुर समेत दर्जनों मौजूद थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!