Thursday, January 23, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर;बीएसएफ हवलदार रामचंद्र राम को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

समस्तीपुर/विभूतिपुर।थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर निवासी दिवंगत बीएसएफ हवलदार रामचंद्र राम का पार्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव शाहपुर लाया गया। यहां अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों, एनडीआरएफ पुलिस पदाधिकारी व ग्रामीणों के द्वारा तिरंगा यात्रा के साथ रामचन्द्र राम अमर रहे के नारे लगाते हुए अंतिम संस्कार के लिए बेगूसराय के अयोध्या घाट ले जाया गया।

वहां अखिलेश कुमार यादव, रंजीत कुमार सिंह, रफक आलम, नरेश कुमार, रजनीश कुमार, अतुल कुमार सिंह, अमितेश कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, शैलेश कुमार समेत एक दर्जन एनडीआरफ पुलिस पदाधिकारी गार्ड ऑफ ऑनर देकर भावभीनी विदाई दी। मुखाग्नि पुत्र राजीव कुमार राम ने दी। बताया जाता है कि रामचंद्र राम पंजाब के फरीदकोट में बीएसएफ हवलदार के पद पर कार्यरत थे। 8 अक्टूबर को हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई। वे 57 वर्ष के थे। पत्नी रामा देवी, पुत्र राजीव राम, अभिषेक कुमार राम, सुनील कुमार राम समेत पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!