Saturday, January 18, 2025
EducationSamastipur

समस्तीपुर:फ्रेंड्स क्लब के 11वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन,छात्रों को किया गया सम्मानित

समस्तीपुर।संजीत & फ्रेंड्स क्लब, समस्तीपुर (SFC SAMASTIPUR) के गौरवमयी 11वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन क्लब कैंपस (पंडित कॉम्प्लेक्स ,सोनवर्षा चौक) पर किया गया ।इस दौरान दर्जनों छतरछात्राओं को सम्मानित किया गया।

जिसमें विभूतिपुर विधायक कॉ अजय कुमार बतौर मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित हुए।उन्हे मिथला विधिविधान से सम्मानित किया गया।उन्होंने अपने संबोधन में शहीद संजीत कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की संस्थान द्वारा हजारों प्रतियोगी छात्र /छात्रा निशुल्क तैयारी कर देश के विभिन सेवा में अपना योगदान देने के प्रति समर्पित है यह एक अपने आप में गौरव की बात है।

 

दिन प्रति दिन देश की सरकार सरकारी नौकरी कम करती जा रही है जिस पर उन्हनो चिंता जाहिर करते हुए कहा की जिस प्रकार से आप सब प्रतियोगी छात्रों की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी होती जा रही है उस हिसाब से नौकरी कम पड़ रहीं हैं इसलिए आप सब पढ़ाई के साथ साथ बेहतर सरकार के विकल्प का भी चयन अच्छा से कीजिए जो अत्याधिक रोजागर दे सके।मौके पर संस्थान के कई लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!