Saturday, January 11, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर;पूर्व वार्ड सदस्य व सचिव पर दर्ज हुई FIR, नल-जल योजना में 7 लाख रुपये गबन का मामला

समस्तीपुर जिले के मोरवा मे नल जल योजना में गलत कार्य करने वाले पूर्व वार्ड सदस्य व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत में नल जल योजना में राशि निकासी के बावजूद काम अधूरा रहने एवं सात लाख से अधिक का हिसाब नहीं देने को लेकर पूर्व वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी व सचिव दिनेश सहनी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पंचायत सचिव के आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में दोनों पर आधा-अधूरा काम कराने व राशि गबन करने का आरोप लगाया गया है।

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। हलई ओपी में दर्ज की गयी प्राथमिकी में पंचायत सचिव उमाशंकर ने कहा है कि मोरवा के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत वार्ड तीन में नल जल योजना की प्राक्कलित राशि 18,43, 600 में से 17,00,000 रुपये पांच किश्तों में पंचायत से वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति के खाते में जमा कराये गये। वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव ने संयुक्त हस्ताक्षर से पांच किश्तों में 16,55,082 रुपये की निकासी की। लेकिन पूरे वार्ड में मात्र 179 लोगों के घरों तक जलापूर्ति की व्यवस्था की गयी उसमें भी कहीं नल जल स्टैंड भी नहीं लगाया गया। वहीं अधिकांश काम अधूरे छोड़ दिया गया।

 

 

मुख्यमंत्री नल जल योजना का तकनीकी सहायक, लेखापाल सह आईटी सहायक ने भौतिक सत्यापन किया तो गड़बड़ी का खुलासा हुआ। पंचायत सचिव ने आवेदन में कहा है कि तकनीकी सहायक के निरीक्षण के उपरांत मापी पुस्त में मात्र नौ लाख इकतालीस हजार दो सौ छत्तीस रुपए का हिसाब अंकित किया गया है। इस तरह कुल आवंटित राशि के अनुरूप हिसाब नहीं मिलने एवं कुल राशि में से 7,14,017 रुपए का हिसाब नहीं दिया गया। इस मामले में वार्ड तीन के पूर्व वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!