Thursday, January 23, 2025
PatnaSamastipur

समस्तीपुर जिला शिक्षा विभाग ने अंजलि को बनाया जिला शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी,अंजलि ने दिया यह आदेश

समस्तीपुर जिला शिक्षा विभाग में बुधवार को प्लान इंडिया के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत अंजली कुमारी को एक दिन के लिए समस्तीपुर शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मानवेन्द्र कुमार राय का पदभार दिया गया। अंजली प्लस टू माध्यमिक विद्यालय वीरसिंहपुर कल्याणपुर की छात्रा हंै। अंजली ने कार्यालय में रह कर वहां के कार्यशैली को समझा और डी.पी.ओ.के समक्ष अपनी बात भी रखी। छात्राओं ने विद्यालय में होने वाली दिक्कतों शौचालयों की स्वच्छता,चैजिंंग रूम तथा बाल संसद की मजबूती की तरफ ध्यान दिलाया।

 

डीपीओ ने अंजलि को आश्वस्त किया कि उसके इस मांग को वह राज्य की मीटिंग में रखेंगे एवं इसके लिए अनुकूल कदम उठाएंगे। इस कार्यक्रम में अंजली के अलावा चांदनी और राजनन्दनी मौजूद रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!