Thursday, January 23, 2025
Patna

रौनक रतन और आरजे लक्ष्मी को मिला राज्य गौरव सम्मान,दिया बधाई।

पटना।छपरा| छपरा के उभरते बाल कलाकार रौनक रतन और लोक गायिका आरजे लक्ष्मी को कार्यक्रम के दौरान बिहार के राज्यपाल से औपचारिक मुलाकात हुई। इसके पूर्व कार्यक्रम में रौनक रतन और आरजे लक्ष्मी को राज्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। मौके पर जेपी विवि के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा व महाराजगंज के सांसद भी मौजूद थे। राज्यपाल ने कार्यक्रम में रौनक और आरजे लक्ष्मी की संगीत की प्रस्तुती देखकर प्रशंसा जाहिर की। समारोह में रौनक रतन एंड टीम कि शानदार प्रस्तुति और अभी तक समसामयिक विषयों पर बेबाक गायन के संदर्भ में ये सम्मान रौनक रतन को दिया गया।

 

 

 

रौनक के बाल उम्र में बड़ी कामयाबी पर राज्यपाल से उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रतिभा से व्यक्ति अपने मुकाम को हासिल कर सकता है। इस अवसर पर रौनक रतन को बधाई देने के क्रम में एसडीएस के अरुण सिंह जी, प्रो ब्रजेंद्र सिंह जी,सीपीएस से हरेंद्र सिंह जी, डॉ. एस कुमार, शिवाजी सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!