Monday, November 25, 2024
BusinessNew To India

Realme 11x 5G Review:5G फोन में दमदार कैमरा, क्या खरीदने में होगी समझदारी,जाने सबकुछ 

Realme 11x 5G Review! नई दिल्ली! Smartphone Realme 11x 5G को पेश किया. इस फोन में बैक पैनल में बैक पैनल पर 64MP का डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें बैक पैनल पर ग्लॉसी कवर, आकर्षक कैमरा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल का इस्तेमाल किया है. 

 

हमने इस स्मार्टफोन को करीब 15 दिन तक इस्तेमाल किया. इस दौरान मोबाइल को यूज़ किया, उसकी परफोर्मेंस, बैटरी और कैमरा की परफोर्मेंस आदि चेक किया. आइए इस हैंडसेट के बारे में जानते हैं.

 

कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme 11x 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है, जिसमें से एक 6GB रैम और दूसरा वेरिएंट 8GB RAM है. दोनों फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 6GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, वहीं 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.

 

डिस्प्लेः 6.72 inch Full HD+

रैम और स्टोरेजः  6GB/8GB RAM, 128 GB ROM

प्रोसेसर: Dimensity 6100+

OS: Android 13

रियर कैमराः 64MP + 2MP

फ्रंट कैमराः 8MP

बैटरीः 5000mAh की बैटरी

मेमोरी सपोर्टः  2 TB तक का सपोर्ट

 

REALME 11X 5G  का डिजाइन

Realme 11x 5G के रिव्यू की शुरुआत डिजाइन के साथ करते हैं. यह फोन दो कलर वेरिएंट Purple Dawn और Midnight Black में आता है. हमने इस फोन के Purple Dawn का रिव्यू किया है. इसका बैक पैनल पहली नजर में तो अच्छा लगा.रोशनी आने पर यह बैक पैनल पर्पल और ब्लू कलर को जनरेट करता है.

 

 

कंपनी ने इस हैंडसेट में बॉटम का साइड सिंगल मोनो स्पीकर का इस्तेमाल किया है. अगर आप इसे मूवी या अन्य एंटरटेनमेंट के पर्पस से खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम इसकी सलाह नहीं देते हैं.

 

Realme 11x 5G का डिस्प्ले

Realme 11x 5G के इस हैंडसेट में 6.72-inch Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. हालांकि इसमें AMOLED डिस्प्ले का इ्स्तेमाल  ना करना हमें थोड़ा निराश करता है. हालांकि यह LCD डिस्प्ले बेकार नहीं है, लेकिन इसे बेस्ट नहीं कहा जासकता है.

 

 

वहीं 15 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले कई स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है. iQOO Z7, Samsung Galaxy M34, और Moto G52 में AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है.

 

Realme 11x 5G की परफोर्मेंस

Realme 11x 5G में स्पीड और स्मूद एक्सपीरियंस के लिए  MediaTek’s new Dimensity 6100+ 5G का इस्तेमाल किया है. इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2 GHz है, जिसे 6nm पर तैयार किया है. इसमें  LPDDR4X RAM के साथ  Dynamic RAM का यूज़ किया जा सकता है, जिसकी मदद से 8 GB रैम का यूज़ किया जा सकता है.

 

डेली यूज़ में यह यह फोन अच्छा साबित हो सकता है, जिसमें स्क्रोलिंग करना, मूवी देखना, यूट्यूब आदि देखना शामिल है. लेकिन अगर आप इसे हाई ग्राफिक्स पर गेम खेलने की कोशिश करेंगे, तो यह निराश करता है. हालांकि मीडिया ग्राफिक्स पर आसानी से गेम खेले जा सकते हैं.

 

Realme 11x 5G कैमरा

Realme 11x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो  f/1.79 apertur के साथ आता है. प्राइस के मद्देनजर यह कैमरा अच्छी फोटो क्लिक करता है, जिसमें डायनैमिक रेंज और कलर मिलते हैं. साथ ही इसमें बेहतरीन डेप्थ फील्ड देखने को मिलती है.

 

 

हमने इस फोन से कुछ फोटो क्लिक की हैं, जिनमें अच्छा रिजल्ट मिला है. किसी भी फोटो में ऑब्जेक्ट का कलर खराब नहीं हुआ है. इसमें  2x सेंसर जूम मिलता है, जो अच्छा फीचर है. दिन के समय में यह अच्छी फोटो क्लिक करता है, जबकि रात के समत में डिटेल्स थोड़ी कम नजर आती है.

 

 

 

बॉटम लाइन

Realme 11x 5G में अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है, जो बेहतर फोटो क्लिक करने में मदद करता है. यह फीचर इसे अपने प्राइस सेगमेंट में आने वाले दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाता है. हालांकि डिस्प्ले और बैटरी लाइफ में यह फोन थोड़ा निराश कर सकता है. हालांकि अगर आप कैमरे के मद्देनजर फोन खरीद रहे हैं, तो अपने प्राइम सेगमेंट यह सबसे अच्छा ऑप्शन साबित होगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!