Friday, January 10, 2025
Patna

मॉल है…सिनेमा हॉल है… या बाजार घूमने आए हो?’ छात्रों से बोले केके पाठक- नाम कट जाएगा

पटना।सहरसा: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने सहरसा में छात्रों की क्लास लगा दी. शुक्रवार (13 अक्टूबर) को केके पाठक ने चार विद्यालयों का निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने मनोहर उच्च विद्यालय (सहरसा) का निरीक्षण किया. इसके बाद जिला गर्ल्स हाई स्कूल, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर और फिर मध्य विद्यालय बैजनाथपुर का निरीक्षण किया.

 

 

 

सहरसा के मनोहर उच्च विद्यालय में छात्र बिना ड्रेस के क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान अपर मुख्य सचिव केके पाठक निरीक्षण करते हुए पहुंच गए. क्लास में छात्रों को बिना ड्रेस में देखकर आग बगुला हो गए. उन्होंने छात्रों से कहा, “ये मॉल है? सिनेमा हॉल है या बाजार घूमने आए हो? ये स्कूल है. बिना वर्दी के स्कूल आ गए हो. प्रिंसिपल को बोल दिए हैं जो छात्र बिना वर्दी में आएगा तो उसे न तो परीक्षा में बैठने दिया जाएगा और न ही स्कूल आने दिया दिया जाएगा. नाम भी काट दीजिएगा. कम से कम 12 क्लास तक तो वर्दी में आना ही पड़ेगा.”

 

 

मध्य विद्यालय बैजनाथपुर का केके पाठक ने निरीक्षण किया, लेकिन मध्य विद्यालय परिसर में एक और प्राथमिक विद्यालय था जहां बच्चे नीचे फर्श पर बैठकर क्लास रूम में पढ़ाई कर रहे थे और शिक्षिका बच्चों को पढ़ा रही थी. यहां अपर मुख्य सचिव केके पाठक नहीं गए. इस मामले को लेकर मीडिया ने सवाल भी किया, लेकिन बिना कुछ बोले वे गाड़ी में बैठकर मधेपुरा के लिए निकल गए.

 

 

गुरुवार को भी केके पाठक ने किया था निरीक्षण

 

 

इससे पहले गुरुवार को भी केके पाठक ने सहरसा में निरीक्षण किया था. इस दौरान शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा रहा. गुरुवार (12 अक्टूबर) को ही केके पाठक सहरसा पहुंचे थे. उन्होंने अध्यापक प्रशिक्षण महाविद्यालय का पहले निरीक्षण किया जहां कैंपस में अंधेरा देखते ही गुस्सा गए. अविलंब कैंपस में लाइट लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद अंधेरे में ही महाविद्यालय का उन्होंने जायजा लिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!