Sunday, January 12, 2025
Vaishali

बच्चियों को अच्छे से पढ़ाई को लेकर रेलवे ने बाँटी 117 साईकिल

वैशाली।सोनपुर: सोनपुर मंडल में नवरात्र के शुभ अवसर पर आज मंडल के रेल कर्मियों की 8वीं में अध्यनरत 117 छात्रा पुत्रियों को साईकिल प्रदान की थी।ये साइकिलें कर्मचारी कल्याण निधि से खरीदी गई थी। 

 

इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अथिति मंडल रेल प्रबंधक श्री विभूति भूषण सूद एवं विशिष्ट अतिथि, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन का मॉडल कार्मिक अधिकारी द्वारा गुडलक प्लांट प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मरेप्र एवं अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।

 

तपश्चात अध्यक्षा , महिला कल्याण संगठन, सोनपुर द्वारा सभी उपस्थित बच्चियों को साइकिल प्रदान की गई।

 

 

 

इस अवसर पर संबोधित करते हुये मरेप्र ने सभी बच्चियों को अच्छे से पढ़ाई करने और अपने जीवन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 

 

 

इस अवसर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सोनपुर मंडल में कर्मचारी कल्याण निधि से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनायों से भी रेल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को अवगत कराया गया ।

 

 

 

 

तत्पश्चात मंडल कला समिति एवं स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कई भक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर अमरेप-1, महिला कल्याण संगठन की सभी सदस्याएं, सभी शाखा अधिकारी, पूमरे कर्मचारी संगठन, सोनपुर के अध्यक्ष एवं सदस्यगण एवं लाभान्वित बच्चियों के माता -पिता एवं बहुत से कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!