Monday, November 25, 2024
Patna

छठ पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला,पटना-नई दिल्ली के बीच वंदे भारत,राजधानी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

पटना.दीपावली और छठ महापर्व को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। जिससे बाहरी राज्यों से बिहार आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है।

 

 

पटना और नई दिल्ली के बीच चलने वाले ट्रेन

 

02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस और 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है।

 

जानें टाइम टेबल

 

गाड़ी संख्या 02252/ 02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस

 

गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस

 

नई दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवम्बर 2023 को सुबह 07.25 बजे खुलकर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 2:08 बजे प्रयागराज, 3.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 5:15 बजे बक्सर एवं 6: 08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 7 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

 

वापसी में गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 12, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.,12.10 बजे प्रयागराज एवं 2:18 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए उसी दिन 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी इस स्पेशल में वंदे भारत के 16 कोच होंगे ।

 

गाड़ी संख्या 02249/ 02250 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

 

गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से दिनांक 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 7:10 बजे खुलकर 12:02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

 

वापसी में गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 14, 16 एवं 18 नवंबर, 2023 को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 1:37 बजे प्रयागराज एवं 3:45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!