Monday, January 13, 2025
Patna

रेलवे न्यूज़;2 घंटे लेट खुलेगी लिच्छवी एक्स,3 नवंबर काे रद्द रहेगी अवध एक्सप्रेस,जाने अन्य ट्रेनों का हाल

मुंबई में अलग-अलग स्टेशनाें पर निर्माण कार्य काे लेकर बराैनी से बांद्रा टर्मिनल के लिए 3 नवंबर काे चलने वाली ट्रेन नंबर 19038 अवध एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, बांद्रा टर्मिनल से बराैनी के लिए 4 नवंबर काे चलने वाली ट्रेन नंबर 19037 अवध एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि, 5 नवंबर से बांद्रा से चलने वाली 19037 अवध एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनल के बदले वापी स्टेशन से खुलेगी।

 

 

यह ट्रेन बांद्रा व वापी के बीच रद्द रहेगी। इधर, वाराणसी सिटी-सारनाथ रेलखंड के मध्य स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर राेड ओवरब्रिज के निर्माण काे लेकर सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस 25 एवं 27 अक्टूबर काे सीतामढ़ी से दाे घंटे लेट से चलेगी।

 

वहीं, मऊ-शाहगंज रेलखंड पर आजमगढ़ स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण काे लेकर दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली 19166 साबरमती एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को मार्ग में 40 मिनट तथा 30 अक्टूबर को 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इसके अलावा 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल क्लाेन एक्सप्रेस 30 अक्टूबर को दरभंगा से 120 मिनट देरी से चलेगी।

  1. इसे भी पढ़े
    स्पेशल ट्रेन:मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 
  2. राकेश ऑटोमोबाइल में बजाज बाइक की Pulsar N 150 की हुई लांचिंग 
  3. राहुल गांधी का अलग अंदाज,विजयभेरी यात्रा के दौरान राहुल ने 
  4. “Love Story :रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बातचीत,बंगाल की युवती को बिहार के युवक से हुआ प्यार;घर से भागी तो पुलिस ने पकड़ा 
  5. समस्तीपुर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में पहली बार ड्रोन पायलट के ट्रेनिंग की हुई शुरुआत

इधर, रेल ट्रैक व क्राॅसिंग पर जवानों की तैनाती

 

दुर्गा पूजा काे लेकर दुर्गा पूजा काे लेकर रेलवे ट्रैक व क्राॅसिंग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर रामदयालु नगर रेलवे गुमटी, बीबीगंज व सादपुरा आदि रेलवे क्राॅसिंग पर जीआरपी व आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा रेलवे लाइन व स्टेशनाें के पास लगे पूजा-पंडालाें काे लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे ट्रैक पर लाेगाें के आवागमन काे राेकने के लिए पुलिस बलाें की तैनाती की गई है। इस संबंध में रेल एसपी डाॅ. कुमार आशीष ने भीड़ काे लेकर लाेगाें काे ऐहतियात बरतने की अपील की है।

 

ट्रैक व क्राॅसिंग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर रामदयालु नगर रेलवे गुमटी, बीबीगंज व सादपुरा आदि रेलवे क्राॅसिंग पर जीआरपी व आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा रेलवे लाइन व स्टेशनाें के पास लगे पूजा-पंडालाें काे लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे ट्रैक पर लाेगाें के आवागमन काे राेकने के लिए पुलिस बलाें की तैनाती की गई है। इस संबंध में रेल एसपी डाॅ. कुमार आशीष ने भीड़ काे लेकर लाेगाें काे ऐहतियात बरतने की अपील की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!